India News(इंडिया न्यूज), Home Remedies for remove Tanning: गर्मी का मौसम में टैंनिग होना आम बात है। गर्मी के मौसम में त्वचा पर कई तरह की परेशानियां होने लगती है। गर्मी के मौसम में धूप में थोड़ी देर भी खड़े हो जाने से ही आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है। इसलिए धूप में जाने से पहले शरीर को पूरी तरह से कवर करना जरूरी होता है। इस समय मार्केट में कई ब्रांड के सन क्रीम और टैनिंग रिमूवर क्रीम आसानी से मिल जाते हैं। लेकिन आप मार्केट में मिलने वाली सन क्रीम का इस्तेमाल नहीं करते है तो आप घर के किचेन में ही रखे खामानों से टैनिंग हटा सकते है। टैंनिग हटाने के यह उपाय नैचुरल और बहुत ही कारगार होते हैं। आइए जानते है इन घरेलू उपाय के बारे में।

हल्दी और बेसन मिलाकर लगाएं: हल्दी और बेसन के फेस पैक से टैनिंग को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच बेसन और इसमें थोड़ी सी हल्दी मिलाकर इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 10 मिनट के बाद इसको को धोकर साफ कर लें। इससे आपको टैंनिग हटाने में मदद मिलेगी।

NCERT ने कक्षा 12 की राजनीति विज्ञान की पाठ्यपुस्तक में किया बदलाव, बाबरी मस्जिद का नाम हटाया-Indianews

खीरा: खीरा को कद्दूकस करके इसका रस निकाल लें,उसके बाद इसमें गुलाब जल और नींबू के रस की बूंदे मिलाएं. फिर इसको रूई की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगाए। 10 मिनट बाद इसको धुल लें।

आलू: आलू को त्वचा से सन टैन हटाने का एक कारगर घरेलू उपचार माना जाता है। इस पेस्ट के लिए आपको तीन कच्चे आलूओं का पेस्ट तैयार करना होगा। इसे धूप की वजह से काली पड़ गई त्वचा पर लगाए.

Telangana: फादर्स डे पर दिल छूने वाली तस्वीरें आई सामने, अधिकारी ने IAS बेटी को कुछ इस तरह दी बधाई-Indianews

टमाटर: टमाटर त्वचा से सन टैन हटाने का एक कारगर माना जाता है। जब आप बाहर से घर में आए तो तुरंत इसे काटकर टैंनिग हुई त्वचा पर लगा लें। इसको फिर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। इससे आपकी टैनिंग तुरंत खत्म हो जाएगी।

कच्चा दूध: कच्चा दूध भी कच्चा दूध हटाने में बहुत कारगार होता है। इसमें नींबू का रस और हल्दी को मिलाकर तैयार किया जाता है। इसको धूप से टैंन हुए एरिया पर लगाएं और पेस्ट सूख जाने के बाद धो लें। इसको लगाने के बाद आपको अपने त्वचा में निखार दिखाई देगा।