इंडिया न्यूज़ : मौसम चाहे गर्मी का हो या सर्दी का चाहे बरसात का अक्सर लोग पैरों की बदबू से परेशान नजर आते हैं। जूते-मोजे पहनने के दौरान जो पैरों में पसीने होती है उससे बदबू आने लगती है। मोज़े से इतनी खतरनाक बदबू आती है की आप खुद तो परेशान होते है। आस -पास के लोग भी परेशान होने लगते हैं। कई दफा ये बदबू शर्मिंदगी की वजह भी बनती है। पैरों की बदबू से निजात पाने के लिए लोग परफ्यूम का इस्तेमाल करने लगते हैं। दूसरों के सामने मोज़े उतारने में शर्मिंदगी महसूस करते हैं। फिर भी उन्हें पैरों की बदबू से निजात नहीं मिलती है।
बता दें, पैरों से आने वाली बदबू को ब्रोमिहाइड्रोसिस के नाम से भी जाना जाता है। मालूम हो, यह समस्या पैरों में पैदा होने वाले जीवाणु की वजह से होती है। अगर आप भी पैरों की बदबू की समस्या से परेशान हैं, तो हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताएंगे। जिसकी मदद से आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।
बता दें, पैरों से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा भी काफी मददगार साबित होता है। इसके इस्तेमाल के लिए आप गुनगुने पानी में 1 से 2 चम्मच बेकिंग सोडा अच्छी तरह मिलाएं। पहिए इस पानी में 15 मिनट के लिए पैरों को डूबोकर रखें और फिर पैरों को अच्छी तरह पोंछ लें। पैरों में आने वाली बदबू से छुटकारा मिलेगा।
मालूम हो, चाय में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स संक्रमण से बचाने के साथ इन्हें मारने में सहायक है।आप पैरों की बदबू की समस्या से निजात पाने के लिए चाय का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालकर इसे 15 मिनट कर उबालना है फिर इस पानी के ठंडा होने पर इसे टब या बाल्टी में डालकर 30 मिनट तक पैरों को इसमें डूबोकर रखना है। चाय के पानी से भी पैरों की बदबू से छुटकारा मिलेगा।
अगर आप पैरों की बदबू की समस्या से परेशान हैं, तो इसके लिए नमक के पानी का उपयोग कर सकते हैं। आप एक टब या बाल्टी में गुनगुना पानी लेकर इसमें दो चम्मच नमक मिलाएं। अब इस गनगुने पानी में 20 मिनट तक पैरों को डुबोकर रखें। हफ्ते में तीन-चार बार ये उपाय करने से आपको फायदा मिलेगा।
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…