हेल्थ

Control Uric Acid: क्यों बढ़ने लगता है शरीर में यूरिक एसिड, ये पांच ड्रिंक्स झटके में कर देंगे इसका समाधान

India News (इंडिया न्यूज), Control Uric Acid: गलत लाइफ स्टाइल और खान-पान की वजह से आज यूरिक एसि़ड की समस्या म हो चुकी है।बेहद आ यह हमारे शरीर का ही एक अपशिष्ट पदार्थ होता है जो कि रक्त में पाया जाता है। यदि यह शरीर से बाहर नहीं निकलता और ज्यादा मात्रा में जमा हो जाता है तो विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है। अपनी दिनचर्या में बदलाव करके हम इस बीमारी पर काबू पा सकते हैं। तो आइए कुछ ऐसे उपायों के बारे में जानते हैं जिससे इस बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है।

क्या होता है यूरिक एसिड?

यह शरीर में कोशिकाओं के टूटने से बनता है। हमारे शरीर में प्यूरिन नाम का एक रसायन होता है जब यह टूटता है तो यूरिक एसि़ड का निर्माण होता है। साथ ही हम जो भी खाते-पीते हैं उसमें भी यूरिक एसिड की मात्रा होती है। यदि यह यूरिक एसिड मल त्याग द्वारा शरीर से बाहर हो जाए तब तो ठीक है लेकिन यह तब खतरनाक हो जाता है जब किडनी ठीक तरीके से काम नहीं करती और यूरिक एसिड धीरे-धीरे शरीर में जमा होता जाता है। इस स्थिति में यह विभिन्न बीमारियों का कारण बनता है। जैसे- गठिया, गाउट इत्यादि। इस स्थिति को हाइपरयूरिसीमिया कहते हैं।

  • क्या होता है यूरिक एसिड?
  • हाई और लो यूरिक एसि़ड
  • बेहद लाभकारी हैं ये पेय पदार्थ

Russia Ukraine War: ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री पहली विदेश यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे, अधिक समर्थन का किया वादा -IndiaNews

हाई और लो यूरिक एसि़ड

सामान्यत: पुरूषों में यूरिक एसिड की सामान्य मात्रा 3.4 से 7 मिलीग्राम से प्रति डेसीलीटर तक होती है, वहीं महिलाओं में 2.4 से 6 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर तक होती है। यदि इसकी मात्रा इससे कम या ज्यादा होती है तो इस स्थिति को हाई या लो यूरिक एसिड कहते हैं।

यूरिक एसिड के कारण

यह स्थिति तब होती है जब शरीर में यूरिक एसिड बनता ज्यादा है और पर्याप्त मात्रा में शरीर से बाहर निकल नहीं पाता है। हांलाकि इसकी कुछ और वजहें भी होती हैं। जैसे-

1.मोटापा
2.हाई ब्लड प्रेशर
3.किडनी प्रॉब्लम
4.अत्यधिक मात्रा में शराबका सेवन
5.मेटाबोलिक सिंड्रोम

लक्षण

इस बीमारी के लक्षण दिखें ही यह आवश्यक नहीं है। कई बार ऐसा भी होता है जब इस बीमारी के लक्षण ही दिखाई नहीं देते हैं। लेकिन इन कुछ लक्षणों से हम इसकी पहचान कर सकते हैं। जैसे- जोडों में दर्द या सूजन महसूस होना, जोडों के आस-पास की स्कीन के कलर में बदलाव आना, जोडों का छूने पर ऊनमें दर्द महसूस होना इत्यादि।

Russia Ukraine War: ब्रिटेन के नए रक्षा मंत्री पहली विदेश यात्रा पर यूक्रेन पहुंचे, अधिक समर्थन का किया वादा -IndiaNews

बेहद लाभकारी हैं ये पेय पदार्थ

नींबू पानी- ये यूरिक एसिड को बेअसर करने में बेहद मददगार होता है। इसमें मौजूद विटामिन सी शरीर में यूरिक एसिड के स्तर को कम कर देता है। एक गिलास गर्म पानी में नींदू निचोड़ लें और रोज सुबह खाली पेट पिेंए।

ग्रीन टी- यह शरीर को डिटॉक्स करता है और किडनी को बेहतर कार्य करने में मदद करता है। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स सूजन को कम करता है। एक कप गर्म पानी में ग्रीन टी की पत्तीयां डालकर रोजाना दो बार पिएं।

सेब का सिरका- सेब का सिरका शरीर को डिटॉक्स करता है। इसमें एसिटिक एसिड होता है जो यूरिक एसिड को तोड़ने में और खत्म करने में बेहद मददगार होता है। एक गिलास पानी में एक टेबलस्पून कच्चा, बिना छना हुआ सेब का सिरका मिलाएं और भोजन से पहले पिएं।

आंवला जूस- आंवले में विटामिन सी का भंडार होता है। जो सूजन और ऑक्सीडेटिव तनाव को कम करता है। ताजे ऑवले को पीसकर छान लें। रोजाना खाली पेट एक छोटा गिलास पिएं।

खीरे का जूस- यह शरीर की गंदगी को शरीर से बाहर निकालता है और हमारे शरीर को हाईड्रट करता है। ताजे खीरे को पानी के साथ पिसकर छान लें, रोजाना एक गिलास पिएं।

UGC: इन नामी संस्थानों को यूजीसी ने किया डिफॉल्टर घोषित, जानें पूरा मामला -IndiaNews

Itvnetwork Team

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

2 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago