इंडिया न्यूज
vitamin mineral deficiency diseases शरीर के हर हिस्से को काम करने के लिए अलग-अलग विटामिन की आवश्यकता होती है। ये vitamin और mineral हमें संतुलित आहार यानी बैलेंस डायट से हासिल होते हैं। लेकिन कई बार संतुलित आहार का सेवन ना करने से अन्य पोषक तत्वों के साथ शरीर में vitamin और mineral की कमी हो जाती है।
विटामिन और मिनरल्स अन्य पोषक तत्वों की तरह ही सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है।यह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। साथ ही और शरीर को सही तरीके से काम करने में हमारी मदद करता है। शरीर में विटामिन और मिनरल की कमी गंभीर बीमारियों को दावत देती है। इन बीमारियों का अगर सही समय पर इलाज ना किया जाए तो यह गंभीर रूप धारण कर सकती है। आइए जानते है कि शरीर में vitamin और mineral की कमी से होने वाले रोग और इसके लक्ष्ण क्या हो सकते हैं।
बालों का तेजी से झड़ना और नाखून का जल्दी से टूटना शरीर में विटामिन की कमी का संकेत देता है। अक्सर हम इसे छोटी-मोटी चीज समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यह शरीर में vitamin B-7 की कमी का संकेत देती है। vitamin B-7 शरीर में खाने को एनर्जी के रूप में तबदील करता है।
यदि आप आए दिन पाचनशक्ति में गड़बड़ी का शिकार हो जाते हैं यानि आपको लूज मोशन शुरू हो जाता है या पेट में दर्द रहता है, तो यह भी शरीर में vitamin की कमी का संकेत हो सकता है। यदि आपके शरीर में विटामिन की कमी काफी लंबे समय से है तो आप पेट संबंधी कई बीमारियों से ग्रस्त हो सकते हैं।
बालों का रूखापन और डैंड्रफ भी शरीर में vitamin की कमी की ओर इशारा करता है। अगर आपके बाल काले के बजाए डैंड्रफ के कारण सफेद हो गए हैं, तो यह लंबे समय से शरीर में विटामिन कि कमी की ओर इशारा करता है। इससे आपके बाल तेजी झड़ने शुरू हो जाते हैं।
शरीर में विटामिन ए की कमी आंख की रोशनी को प्रभावित करती है। विटामिन ए की कमी आंख से संबंधित रतौंधी, मोतियाबिंद आदि बीमारी हो सकती है। ऐसे में यदि आपके घर में किसी बच्चे या बड़े को रात के समय देखने में परेशानी होती है या थोड़ा सा भी मोबाइल फोन चलाने और स्क्रीन पर देखने से आंखें लाल हो जाती हैं, तो उसके आहार में विटामिन और मिनरल का खास ध्यान रखें।
यदि आप मुंह में छालों की समस्या से या फिर जबड़ों में ब्लीडिंग की समस्या से ग्रस्त हैं, तो यह भी आपके शरीर में विटामिन बी-कॉम्पलेक्स की कमी की ओर इशारा करता है।
कई बार देखा जाता है कि ब्रश करते हुए मसूड़ों से खून आ जाता है। यदि काफी लंबे समय से ब्रश करते हुए आपके मसूड़ों से खून आ रहा है, तो यह vitamin की कमी की ओर इशारा करता है। ऐसी स्थिति में एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लें तथा अपने आहार में विटामिन से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करें।
स्किन का ड्राई होना शरीर में vitamin E और vitamin A की कमी का संकेत है। ऐसे में आपको इसके लिए डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
Disclaimer: किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
Read More : Healthy Food: दिल की सेहत के साथ अपनी जेब का भी रखें ध्यान
Connect Us : Twitter Facebook
India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: पोस्टमार्टम के नाम पर रिश्वत लेने वाले डॉक्टर को…
PKL-11: तमिल थलाइवाज ने लगातार चार हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Varanasi News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को…
Palamu Women Killed Daughter: झारखंड के पलामू में अंधविश्वास में डूबी एक मां ने अपनी…
India News(इंडिया न्यूज) Rajasthan news: जयपुर के मंगलम इंडस्ट्रीज इलाके में स्थित एक सेनेटरी नैपकिन…
India News CG(इंडिया न्यूज़),Naxalites Encounter: छत्तीसगढ़ के उत्तरी अबूझमाड़ में कांकेर और नारायणपुर से लगी…