Categories: हेल्थ

सर्दियों में जोड़ों के दर्द में फायदा पहुंचाता है Warrior Pose

Warrior Pose : सर्दी का मौसम आते ही जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है। आज की लाइफस्टाइल में ये दिक्कत अब केवल उम्र दराज लोगों को ही नहीं बल्कि युवाओं को भी काफी परेशान करने लगी है। आप देखेंगे कि आपके घर में, आसपास या रिश्तेदारी में कोई ना कोई सर्दियां आते ही इस समस्या से जूझ रहा होता है। इस दिक्कत से निजात पाने के लिए लोग तरह-तरह के एलोपैथिक दवाओं की मदद लेते हैं और तमाम तरह के तेलों की मालिश के लिए काफी पैसा खर्च करते हैं।

इसके बावजूद भी कई बार जोड़ों के दर्द से निजात पाना लोगों के लिए आसान नहीं होता है। जानकार बताते हैं कि सर्दियों में पेन रिसेप्टर्स अधिक संवेदनशील हो जाते हैं। इसके अलावा वायुमंडलीय दबाव कम होने से जोड़ों के पास टिशू सूज जाते हैं। इससे जोड़ों के बीच तनाव पैदा होता है, जिससे दर्द होने लगता है। इसका एक बड़ा कारण ब्लड सर्कुलेशन में कमी भी है. सर्दी से बचाव के साथ ही बॉडी मूवमेंट और अच्छी डाइट दर्द से काफी राहत दिला सकती है।

योग से होगा फायदा (Warrior Pose)

जोड़ों के दर्द से पीड़ित लोगों के लिए योग ज्यादा फायदेमंद है। खासकर वॉरियर पोज-1 यानी वीरभद्रासन जैसे योग। इस योग से कंधों, बाजुओं और पीठ की मांसपेशियां मजबूत होती हैं। यह आसन जांघ, पिंडलियों और टखनों को मजबूत करता है। इसके अलावा जोड़ों के बीच मूवमेंट आसान होता है।

कैसे करें वॉरियर पोज – 1 (Warrior Pose)

सबसे पहले ताड़ासन में खड़े हो जाएं। इसके बाद 3-4 फीट तक पैर फैला लें। फिर बाएं पैर को 45-60 डिग्री पर रखें। धड़ को 90 डिग्री तक घुमाएं। हाथों को उठाते हुए आपस में जोड़ लें। अब दाहिने घुटने को मोड़ते हुए जांघ को जमीन के सामानांतर ले आएं। सिर को उठाएं। आंखों को उंगलियों पर रखें, 20 से 30 सेकंड रुकें।

अच्छी डाइट से भी होगा फायदा (Warrior Pose)

सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत लेनी है तो डाइट का भी ख्याल रखना होगा। इसके लिए अपनी डाइट में ओमेगा-3 फैटी एसिड वाले पदार्थ जैसे अखरोट और अलसी को शामिल करें। इससे सूजन कम होती है। पत्तेदार सब्जियां जैसे पालक, गोभी में पाया जाने वाला विटामिन के हड्डियों को मजबूत करता है। वहीं विटामिन सी कार्टिलेज के नुकसान और इससे होने वाले दर्द को कम करता है। (Warrior Pose)

Also Read : Fruits For Healthy Diet अगर पानी पीने का नहीं करता हो मन तो इन फ्रूट्स को करें डाइट में शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Sameer Saini

Sub Editor @indianews | Managing the Technology & Auto Section of the website | Along with this, you will also get the Reviews of Gadgets here. Which Gadget is best for you, here we will tell you 🔥📱

Recent Posts

गजब ही है! इस शहर में बंदूक अपने पास रखने पर नहीं है कोई बैन, उल्टा हथियार साथ में रखने का बना हुआ है कानून

दिलचस्प बात यह है कि हर किसी को कानून का पालन करने की आवश्यकता नहीं…

11 minutes ago

‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…

High Court Refused To Hear Of Lawyer Wearing Hijab: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाईकोर्ट के जज…

10 hours ago