नेचुरोपैथ कौशल
What Diseases Arise From The Kidneys जैसा कि हम जानते हैं कि व्यक्ति के शरीर में दो गुर्दे होते हैं, जो मुख्य रूप से यूरिया, क्रिएटिनिन, एसिड, आदि जैसे नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट पदार्थों को रक्त में से छानने के लिए जिम्मेदार होते हैं। और इस तरह मूत्र का उत्पादन करते हैं।
(1). गुर्दों में परेशानी होने से मूत्र मार्ग में मवाद का आना।
(2). हाई ब्लडप्रेशर की समस्या होना।
(3). मूत्र संबंधी परेशानियां।
(4). दिल की बीमारी आदि।
(5). मूत्र में खून आना।
(6). क्रेटनायिन का बढ़ जाना।
(7). ब्लड यूरिया बढ़ जाना इत्यादि।
जब गुर्दे सही रूप से अपना काम करते हैं तो दिल की बीमारी भी दूर रहती है।
दिल की बीमारी तभी ज्यादा सक्रिय होती है जब गुर्दों में विकार उत्पन्न हो जाता है।
गुर्दों को सबसे अधिक परेशानी पथरी की वजह से होती है।
पथरी की वजह से गुर्दों में सूजन आ जाती है और पेशाब से रक्त तक निकलने लगता है। जो कि पीड़दायक होता है। पथरी गुर्दो के भीतर संक्रमण करके मवाद बना देती है।
गुर्दो को रोग से मुक्त रखने का सबसे पहला नियम यह है कि आप भोजन पर ध्यान दें।
यानी की भोजन में अत्याधिक अचार, मसालेदार खाने, का सेवन कम से कम करें।
पूरी, हलवा, आलू और मैदा आदि का सेवन भी गुर्दों को नुकसान पहुंचाता है।
1. गुर्दों के लिए शहद का सेवन सबसे महत्वपूर्ण होता है। यह मूत्र में रूकावट की समस्या को दूर करता है। और गुर्दों के रोगों को दूर करता है।
2. गुर्दे की बीमारी में ककड़ी महत्वपूर्ण होती है। ककड़ी के बीजों को सुखाकर उसका चूर्ण बनाएं और उसमें बराबर मात्रा में सेंधा नमक डालकर मिक्स चूर्ण बना लें और इसे 15 ग्राम छाछ के साथ सेवन करें यह पेशाब की समस्या को दूर करता है।
3. गुर्दों में परेशानी की वजह से जिन लोगों को बार-बार पेशाब जाने की समस्या होती है वे 20 मि.ली. आंवले के रस के साथ केले का सेवन करें एैसा करने से बहुमूत्र की समस्या से निजात मिलता है।
(What Diseases Arise From The Kidneys)
4. यदि पेशाब में पस आ रहा हो तो शहद व हल्दी को आंवले के रस में डालकर सेवन करें। एैसा करने से पेशाब में पस यानी मवाद आना बंद हो जाएगा।
5. गुर्दों में दिक्कत से यदि पेशाब में जलन हो रही हो तो पीसी हुई 2 इलायची को दूध में डालकर सेवन करें। एैसा करने से पेशाब खुलकर आता है, और जलन दूर होती है।
6. यदि पेशाब किसी वजह से आना बंद हो गया हो तो गरम पानी में एरंड के तेल की 20-50 मि.ली की मात्रा में डालकर पीने से थोड़ी ही देर में रूका हुआ पेशाब खुलकर होने लगेगा।
7. गुर्दें में दर्द हो रहा हो तो 10 ग्राम सेंधा नमक, 20 ग्राम तुलसी के पत्ते, 20 ग्राम अजवाइन को कूट कर चूर्ण बना कर रख लें और जब भी गुर्दें में दर्द हो तो इस चूर्णं को हल्के गरम पानी के साथ पीयें। यह दर्द में राहत देता है।
(What Diseases Arise From The Kidneys)
8. पेशाब से खून यदि आ रहा हो तो मुलेठी और शतावरी को बराबर की मात्रा में लेकर चूर्णं बना लें और 2 से 3 चुटकी इस चूर्ण का सेवन करें। पेशाब से खून आना बंद हो जाएगा।
9. गुर्दें में पथरी होने पर प्रतिदिन 2 गिलास तरबूज का जूस पीने से लाभ मिलता है।
10. गुर्दें में यदि पथरी हो तो आप पपीते के पेड़ की जड़ को पानी के साथ पिसे और 5 ग्राम की मात्रा में सेवन करें यह पथरी को तोड़कर बाहर करता है।
11. गुर्दें में पीड़ा हो रही हो तो खरबूजे के छिलकों को सुखा लें और 10 ग्राम छिलका आधे गिलास पानी में उबालें और उसमें थोड़ी मात्रा में चीनी डालकर 1 सप्ताह तक सुबह शाम आधा आधा सेवन करने से गुर्दें में हो रहा दर्द पूरी तरह शांत हो जाएगा।
(What Diseases Arise From The Kidneys)
12 . मूत्र रुक गया हो तो कलमी सोरा 2 ग्राम पानी से पीवे और अपनी नाभि के चारो और लगाये।
13. क्रेटनाईन के बढ़ जाने से या डायलिसिस की स्थिति में गोखरू का काढ़ा पियें, शर्तिया फायदा होगा।
● अपने भोजन में शहद, दही, दूध आदि को जरूर लें।
● सब्जियों में पालक, बथुआ और टमाटर का प्रयोग करें क्योंकि इनमें आयरन की मात्रा उचित होती है।
● गुर्दें की समस्या दूर तभी हो सकती है जब आप अपने खान पान का ध्यान रखें।
(What Diseases Arise From The Kidneys)
Read Also: Home Remedies For Diabetes डायबिटीज के लिए सरल देशी नुस्खे
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: यमुना पर लोहे के पुराने पुल के बराबर में निर्माणाधीन नए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…