What Is Pre-Eclampsia : know its symptoms and causes

What Is Pre-Eclampsia : अगर गर्भवती महिला के स्वास्थ्य में कोई भी समस्या आती है, तो उससे सीधा भ्रूण के विकास पर असर पड़ता है। ऐसी ही एक समस्या प्री-एक्लेम्पसिया है, जिसके बारे में हर गर्भवती महिला और उसके परिजनों को पता होना चाहिए। यह प्रीक्‍लैंप्‍सिया की एक गंभीर जटिलता होती है। इस दुर्लभ स्थिति में प्रेगनेंट महिला को हाई ब्‍लड प्रेशर रहने के कारण दौरे पड़ने लगते हैं।और एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में 10 प्रतिशत गर्भवती महिलाएं उच्च रक्तचाप का शिकार होती हैं। इनमें से लगभग तीन से पांच प्रतिशत मामले प्री-एक्लेम्पसिया के होते हैं।

Also Read : ये हैं बेहतरीन अंजीर का सेवन करने के फायदे

प्री-एक्लेमप्सिया के लक्षण

  • उच्च रक्तचाप
  • सिरदर्द,
  • चेहरे और हाथों में सूजन,
  • धुंधली दृष्टि
  • सीने में दर्द,
  • सांस लेने में तकलीफ।

प्री-एक्लेम्पसिया के कारण

Also Read : जिंदगी को आसान बनाने के टिप्स

जैसा कि हमने ऊपर बताया कि गर्भावस्था के दौरान प्री-एक्लेम्पसिया होना आम नहीं है, लेकिन कुछ कारण इसके होने की वजह बन सकते हैं।

  • पिछली गर्भावस्था के दौरान उच्च रक्तचाप या प्री-एक्लेम्पसिया
  • गर्भावस्था से पहले उच्च रक्तचाप
  • किडनी खराब होना
  • मधुमेह
  • मोटापा
  • यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन
  • माइग्रेन
  • रुमेटाइट अर्थराइटिस
  • पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (हार्मोन विकार)
  • मल्टीपल स्क्लेरोसिस (नर्वस सिस्टम से जुड़ी समस्या)
  • जेस्टेशनल डायबिटीज (गर्भावस्था के दौरान मधुमेह)

Connect With Us : Twitter Facebook