India News (इंडिया न्यूज), Smiling Depression: तनाव मतलब डिप्रेशन हर किसी की जिंदगी में कभी न कभी जरूर आता ही है। लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि कुछ लोग तनाव में होने पर भी मुस्कुराते रहते हैं। उन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वे तनाव के शिकार नहीं बल्कि बेहद खुश हैं। लेकिन बाहर से खुश दिखने वाले ये लोग दरअसल दूसरे तरह के डिप्रेशन के शिकार होते हैं। तनाव के दौरान मुस्कुराने वाले लोग स्माइलिंग डिप्रेशन के शिकार होते हैं। स्माइलिंग डिप्रेशन एक तरह का डिप्रेशन है जिसे बहुत कम ही पहचाना जाता है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि स्माइलिंग डिप्रेशन की पहचान करने के लिए किसी टेस्ट की जरूरत नहीं होती। यह व्यक्ति के व्यवहार से पता चलता है। डिप्रेशन से पीड़ित लोगों के व्यवहार में दिखने वाले लक्षणों के आधार पर स्माइलिंग डिप्रेशन की पहचान की जाती है। ऐसे लोग हंसकर और मुस्कुराकर अपने डिप्रेशन को छिपाने की कोशिश करते हैं। अगर ऐसा व्यक्ति डिप्रेशन से पीड़ित है तो वह अपने हाव-भाव और हंसी से इसे छिपाने की पूरी कोशिश करता है और हर समय मुस्कुराता रहता है।
ऐसे लोग ऊपर से भले ही खुश दिखते हों, लेकिन वे गहरी उदासी और निराशा से ग्रसित होते हैं। स्माइलिंग डिप्रेशन से पीड़ित मरीज को नींद कम आती है और हर समय थकान महसूस होती है। ऐसे लोगों की अपने शौक में रुचि खत्म हो जाती है और वे किसी भी चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते। Smiling Depression
Delhi Metro: 15 अगस्त को 4 बजे से शुरू होगा मेट्रो, इस चीज के बिना एंट्री-एग्जिट मुश्किल
आपको बता दें कि अगर समय रहते स्माइलिंग डिप्रेशन का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। स्माइलिंग डिप्रेशन में मरीज को कॉग्निटिव बिहेवियरल ट्रीटमेंट (CBT) के जरिए ठीक किया जा सकता है। इस ट्रीटमेंट में मरीज के विचारों, व्यवहार और पैटर्न को पहचान कर उन्हें बदलने की कोशिश की जाती है।
तनाव कम करने वाली दवाइयों के सेवन से भी तनाव को कम किया जा सकता है। लाइफ़स्टाइल में बदलाव करके, काउंसलिंग के जरिए और परिवार और सहायता समूह की मदद से स्माइलिंग डिप्रेशन को ठीक किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि मरीज खुद को ठीक करने की कोशिश कर रहा हो, ऐसे में इस डिप्रेशन को जल्दी ठीक किया जा सकता है। Smiling Depression
विदेश इजरायल के खिलाफ हमास ने छेड़ी जंग, ईरान से पहले Tel Aviv पर दागी मिसाइलें
India News UP (इंडिया न्यूज़),Road Accident: UP के शाहजहांपुर जिले के मीरानपुर कटरा क्षेत्र में…
क्यों नहीं होती ताजमहल पर लाइटिंग? 1997 के बाद कभी नहीं जगमगाया, इसके पीछे की…
India News (इंडिया न्यूज),Lawrence Bishnoi:इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान खान को धमकी…
India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal News: दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल के लोगों का सबसे…
India News (इंडिया न्यूज), Nalanda Robbery: नालंदा जिले में छठ पर्व के दौरान एक सनसनीखेज…
चलते-चलते सीढ़ियों से गिरे Vijay Deverakonda, कैमरा देखते ही तुरंत किया ऐसा काम, हैरान रह…