इंडिया न्यूज (Difference Between Heart Attack and Heart Failure)
ये तो सभी को मालूम है की हार्ट अटैक किसी को भी अचानक आता है। जिसमें लोगों की जान तक चली जाती है। जैसे बीते कल ही टिक-टॉक स्टार और भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। तो चलिए आज बात करते हैं हार्ट अटैक और हार्ट फेलियर के बारे में, इन दोनों के बीच अंतर क्या है।
कहते हैं हार्ट अटैक होने पर हृदय की मांसपेशियों को रक्त पहुंचाने वाली धमनियों में ब्लॉकेज हो जाने की वजह से अचानक रक्त प्रवाह रुक जाता है, इसी को हार्ट अटैक कहते हैं।
वहीं हार्ट फेलियर की बात करें तो ये धीर-धीरे शुरू होता है और इसमें हृदय की मांसपेशियां कमजोर होने लगती है। हार्ट फेल्योर में हमारा हृदय रक्त को प्रभावी तरीके से पंप नहीं कर पाता है। यही वजह है की पूरे शरीर में रक्त सही तरीके से नहीं पहुंचता है और इस स्थिति को हार्ट फेलियर कहा जाता है। इसकी वजह से मरीज को सांस लेने में दिक्कत होती है और हृदय की धड़कन बंद हो जाती है।
हार्ट फेलियर के लक्षण: खाँसी आना, दिल की धड़कन असामान्य होना, बहुत कम भूख लगना, पैरों में सूजन, यूरिन ज्यादा आना।
हार्ट अटैक के लक्षण: सांस लेने में दिक्कत होना, पैरों में सूजन, सीने में दर्द, ज्यादा थकान होना, कमजोरी महसूस होना, चक्कर आना, बेचैनी महसूस होना।
समय पर उठे, समय पर सोएं। रेगुलर योग या एक्सरसाइज करें। शराब, तंबाकू और सिगरेट से दूर रहें। लाइफस्टाइल में सुधार करें। जंक फूड कम खाएं, हेल्दी फूड को डाइट में शामिल करें। समय-समय पर अपना पूरा बॉडी चेकअप कराएं। बहुत ज्यादा जिम में पसीने न बहाएं। ज्यादा स्ट्रेस न लें। अगर स्ट्रेस है भी, तो उसे दूसरों से शेयर करें। मॉर्निंग वॉक करें। रात को खाने के बाद भी टहल सकते हैं। पॉजिटिव लोगों के साथ रहें, नेगिटिव बातें करने वालों से दूर रहें।
ये भी पढ़ें: जानिए कितना कारगर है सौंफ और जीरा का पानी ?
India News (इंडिया न्यूज)UP News: यूपी के कौशांबी जिले में एक महिला अपने प्रेमी पड़ोसी…
Payal Rohatgi Shared An Ugly Fighting Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi elections: दिल्ली में चुनावी महासंग्राम के लिए मैदान सज चुका है।…
तिरंगे में लिपटे पूर्व प्रधानमंत्री के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर फूलों से सजे…
India News (इंडिया न्यूज),Baby John: वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी की फिल्म 'बेबी जॉन'…
आंध्र प्रदेश से इंदौर तक भीख का सफर India News (इंडिया न्यूज),Indore News: मध्यप्रदेश के…