Which Blood Group Gets Corona Quickly : पिछले दो सालों से दुनियाभर में कहर मचाने वाले कोरोना वायरस के इलाज को लेकर कई देशों में रिसर्च जारी है। साइंटिस्ट कोरोना का इलाज खोजने के साथ ही इससे जुड़े तमाम पहलुओं की स्टडी में जुटे हैं। इसी फेहरिस्त में एक बड़ी खबर सामने आई है।

इस बीच दिल्ली के एक बड़े अस्पताल द्वारा की गई स्टडी में दावा किया गया है कि कोरोना वायरस का असर किसी व्यक्ति के ब्लड ग्रुप के हिसाब से होता है। इस स्टडी के मुताबिक ए, बी और आरएच (+) ब्लड ग्रुप वाले लोगों में कोविड-19 की चपेट में आने की संभावना अधिक होती है, जबकि एबी, ओ और आरएच (-) ब्लड ग्रुप वाले लोगों में संक्रमण का खतरा बहुत कम होता है।

दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ रिसर्च एंड ऑफब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन द्वारा की गई इस स्टडी के नतीजे ‘फ्रंटियर्स इन सेल्युलर एंड इंफेक्शन माइक्रोबायोलॉजी’ के नवंबर 2021 संस्करण में प्रकाशित किए गए हैं। 8 अप्रैल, 2020 से 4 अक्टूबर, 2020 के बीच गंगा राम अस्पताल में भर्ती 2,586 कोविड -19 पॉजिटिव रोगियों पर ये स्टडी की गई। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने भी अपनी वेबसाइट पर इस स्टडी को काफी प्रमुखता से छापा है। (Which Blood Group Gets Corona Quickly)

क्या कहते हैं जानकार

सर गंगा राम अस्पताल के ब्लड ट्रांसफ्यूज़न मेडिसिन विभाग के डॉक्टर विवेक रंजन  ने बताया कि इस स्टडी के जरिए से ये भी पता चला कि बी+  ब्लड ग्रुप के मेल रोगियों (पुरुष मरीजों) में महिलाओं की तुलना में कोविड-19 का खतरा अधिक है। साथ ही 60 साल के जिन लोगों का ब्लड ग्रुप बी और एबी है। ऐसे रोगियों को भी संक्रमण का खतरा ज्यादा होता है। स्टडी में यह भी पाया गया कि ब्लड ग्रुप ए और आरएच+ के मरीजों को कोरोना से रिकवर होने में अधिक समय लगा, जबकि ब्लड ग्रुप (ओ) वाले लोग जल्दी ठीक हो गए थे। (Which Blood Group Gets Corona Quickly)

इन लोगों में संक्रमण के लक्षण ज्यादा दिनों तक नहीं दिखाई दिए थे। सर गंगाराम अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ रिसर्च की कंसलटेंट की डॉक्टर रश्मि राणा ने बताया कि अलग- अलग ब्लड ग्रुप और कोरोना वायरस के बीच संबंध पता लगाने के लिए ये स्टडी की गई है, इसमें ब्लड ग्रुप के साथ कोविड-19 की संवेदनशीलता, बीमारी का इलाज़, ठीक होने में लगने वाला समय, और मृत्यु दर की जांच की गई है।

Which Blood Group Gets Corona Quickly

Also Read : Corona Update रिकवरी घटी, संक्रमण के नए मामले बढ़े

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube