Which Tea does not Harm Health
अक्सर लोग कहते हैं कि चाय पीनी चाहिए क्योंकि उससे ताजगी मिलती है। ज्यादातर लोग चाय की चुस्कियां थकान मिटाने या आदत की वजह से पीते हैं। कई लोग चाय के सेवन को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी मानते हैं। ज्यादातर लोग चाय की चुस्कियां थकान मिटाने या आदत की वजह से पीते हैं। कई लोग चाय के सेवन को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी मानते हैं। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि कम आॅक्सीडेशन वाली चाय सेहत के लिए लाभकारी होती है। चाय को जितना कम प्रोसेस किया जाता है उसमें उतना ही ज्यादा स्वाद व खुशबू होने के साथ ही लाभकारी गुण भी होते हैं।
एंटीआक्सिडेंट से भरपूर इस चाय में कैल्शियम, मैग्नीज, पोटेशियम, कॉपर और सेलेसियम होता है। यह वजन नियंत्रित करने, दांतों को खराब होने से रोकने और त्वचा को निखारने में मददगार होता है। यह चाय काले धब्बे और झुर्रियां कम करने के साथ ही सनस्क्रीन और टोनर के तौर पर भी काम करती है।
यह डायबिटीज के स्तर को कम करने के अलावा दिल संबंधित बीमारियों की आशंका को भी घटाती है। इसके अलावा त्वचा के लिए भी लाभकारी होती है। यह रोम छिद्रों में कसावट लाने और चेहरे की रंगत निखारने में मदद करती है।
यह कॉलेस्ट्रॉल व ब्लड प्रेशर को कम करने में सहायक होती है। इसमें कैफीन की मात्रा कम और फिनॉल की मात्रा ज्यादा होती है। यह एलेस्टिन और कोलेजन को मजबूती देने के साथ ही झुर्रियां रोकने और मुंहासे ठीक करने में भी मदद करती है।
इसमें कैफीन नहीं होता है। यह त्वचा की एलर्जी में लाभकारी होने के साथ ही कैंसर से भी लड़ने में सहायक होता है।
एंटीआॅक्सिडेंट से भरपूर यह चाय कोलेस्ट्रॉल कम करने और स्वस्थ कोशिकाओं को तेजी से बढ?े में मदद करता है। इस्तेमाल फेस स्क्रबर और टोनर के तौर पर भी किया जा सकता है।
Also Read : Clashes between soldiers and rebels in Yemen : 19 सैनिकों सहित 50 लोगों की मौत
Khesari Lal Yadav and Akanksha Puri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार माने जाने वाले खेसारी इन…
India News (इंडिया न्यूज), Political Turmoil: छत्तीसगढ़ में लॉन्च हुए शराब ऐप ‘मनपसंद’ को लेकर राजनीति…
पेरू की राष्ट्रपति दीना बोलुआर्टे से बात करते समय बाइडेन ने भीड़ में NASA के…
India News UP(इंडिया न्यूज),Bijnor Accident News: यूपी के बिजनौर में दुखद सड़क हादसा हो गया…
India News (इंडिया न्यूज) Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में DRI (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस)…
Jhansi Hospital Fire Incident: उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात…