India News (इंडिया न्यूज़), Vampire facial: आजकल बुढ़ापे को छुपाने के लिए सिर्फ ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं बल्कि तरह-तरह की कॉस्मेटिक सर्जरी भी की जा रही हैं। चेहरे को जवां बनाए रखने के लिए इंजेक्शन का इस्तेमाल किया जा रहा है और इसे वैम्पायर फेशियल कहा जाता है। न्यू मैक्सिको के एक स्पा में इस प्रक्रिया का पालन करने के बाद तीन महिलाएं एचआईवी से संक्रमित पाई गईं। फेशियल का यह तरीका बहुत ही अजीब है। यह जानकारी खुद अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज एंड कंट्रोल (सीडीसी) ने साझा की है। सीडीसी ने बताया कि न्यू मैक्सिको के एक स्पा में वैम्पायर फेशियल कराने के बाद तीन महिलाएं एचआईवी से संक्रमित हो गई हैं।
आइए आपको बताते हैं कि कैसे होता है ये वैम्पायर फेशियल। यह भी जानिए कि इसे करवाने वाला कैसे एचआईवी संक्रमण का शिकार हो जाता है। इसके अलावा सुरक्षा के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? जानना…
वैम्पायर फेशियल में बाजुओं से खून निकालकर चेहरे पर लगाया जाता है। इसे प्लेटलेट-रिच प्लाज़्मा माइक्रोनीडलिंग प्रक्रिया कहा जाता है और इसे आमतौर पर फेशियल के रूप में जाना जाता है। यह साल 2018 था जब मेक्सिको के एक बिना लाइसेंस वाले स्पा में महिलाओं ने वैम्पायर फेशियल करवाया। इसके बाद जब इन महिलाओं की जांच की गई तो वे एचआईवी संक्रमित पाई गईं। आरोप है कि महिलाओं पर इस्तेमाल किए जाने वाले कॉस्मेटिक इंजेक्शन की वजह से वे एचआईवी की चपेट में आ गई हैं। आरएमएल अस्पताल के सीनियर रेजिडेंट डॉ। अंकित कुमार का कहना है कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का खून किसी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश करने से एचआईवी हो सकता है।
Exercise करते वक्त आपको भी होता है सिरदर्द, यहां जानिए इससे वजह और बचाव के तरीके
सीडीसी ने हर तरह से जांच की और पाया कि महिला ने न तो इंजेक्शन से दवाएं लीं, न ही उसे संक्रमित रक्त चढ़ाया गया और न ही उसने किसी एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति के साथ शारीरिक संबंध बनाए। पता चला कि पीड़िता को कॉस्मेटिक इंजेक्शन की वजह से यह संक्रमण हुआ। बिना लाइसेंस चल रहे स्पा की लापरवाही का मुद्दा साल 2019 में भी उठा था। न्यू मैक्सिको स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाए गए कदमों के बाद इस स्पा को बंद कर दिया गया था। साथ ही निर्देश दिया गया कि यहां फेशियल वैंपिंग कराने वालों के कई टेस्ट मुफ्त में किए जाएंगे। इसमें स्पा के ग्राहक रहे करीब 200 लोगों की जांच की गई। हालांकि, इनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…