India News (इंडिया न्यूज़), Yellow Teeth Home Remedies: मुस्कुराता हुआ कोई भी इंसान हमेशा ही सुन्दर लगता है। मुस्कुराहट आपके चेहरे पर चार चाँद लगा देती है। लेकिन कई बार ऐसा होता है की दांतो के पीलेपन के कारण आप खुलकर मुस्कुरा नहीं पाते है। पीले दांतों के कारण शर्मिंदगी महसूस करते है। दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर डॉक्टर के पास जाते है। पर कई लोग तो बार- बार डॉक्टर के पास जाने में भी आलस करते है। ऐसे में पीले दाँतों से छुटकारा पाने में और इसके इलाज में घरेलु नुस्खे ज्यादा कारगर साबित होते है।
- इन पत्तीयों में है औषधिक गुण
- नीम की पत्तियों मे हाई एंटीबैक्टीरियल गुण
- जामुन की पत्तियों में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी
क्या हाई ब्लड प्रेशर वाला व्यक्ति भी कर सकता हैं ब्लड डोनेट? यहां होंगे सारे डाउट्स क्लीयर!
इन पत्तीयों में है औषधिक गुण
आप ये जान कर हैरान होंगे लकिन आपके घर के आस-पास मौजूद हरी पत्तियों के इस्तेमाल से मुंह की साफ-सफाई और दाँतों की रंगत बढ़ाने में भी असरदार है। ये पत्तियाँ एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होती है। ऐसी पत्तियाँ कई और तरह की समस्या को दूर करने में भी मदद करती है।
सेहत का पिटारा…पापों से छुटकारा! धार्मिक और आयुर्वेदिक दृष्टि से किसी जादू से कम नहीं ये पौधा
नीम – नीम की पत्तियों मे हाई एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते है। नीम दांतों की कैविटी और मसूड़ों की बीमारियों को दूर करने में मदद करता है। इसके रोज़ाना इस्तेमाल से प्लेक और टार्टर कम होता है, जो दांतों को सफेद कर सकते हैं।
जामुन – जामुन की पत्तियों में भी एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीमाइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो मसूड़ों की सूजन कम करने के साथ ही साथ दांतों पर जमी गंदगी को भी साफ करने में मदद करती है।
तुलसी – तुलसी की पत्तियाँ पुराने समय से ही औषधि के रूप में इस्तेमाल की जाती है और ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती हैं। तुलसी की पत्तियाँ दाँतों की सतह से दाग हटाने और उनकी साफ सफाई करने में मदद करती हैं।
क्या ब्रेस्टफीडिंग मदर्स को करना चाहिए वर्कआउट? जानें क्या कहते हैं डॉक्टर्स