इंडिया न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. पहली बार रिकॉर्ड हुआ है कि जब किसी आदमी की मौत करीब आती है, तो उस दौरान उसके दिमाग (Mind) में क्या चल रहा होता है। दरअसल, वैज्ञानिकों का दावा है कि मरता हुआ दिमाग (Mind) आखिरी पलों में अपनी जिंदगी की अच्छी यादें याद कर रहा होता है। रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने गलती से हमारे सबसे जटिल अंग यानी दिमाग(Mind) को कैप्चर किया। इस दौरान उन्होंने रिकॉर्ड किया कि ब्रेन (Mind) आखिरी वक्त में क्या सोचता है?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा था। यहां पर 87 वर्ष के शख्स का मिर्गी का इलाज चल रहा था, जिसे इलेक्ट्रोएन्सेफलोग्राम (EEG ) से जोड़ा गया। इलाज के दौरान अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। मौत के पहले 15 मिनट इस शख्स के रिकॉर्ड हो गए हैं, जिससे साफ तौर पर बताया गया कि वह शख्स अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में अच्छी यादों को याद कर रहा था। ये 15 मिनट इइजी पर रिकॉर्ड किए गए हैं, जिसमें बताया गया कि मरीज के मौत की 30 सैंकेड के दौरान उसकी फाइनल हार्ट बीट काफी तेज हो गई थी और एक यूनिक वेव वहां पर दर्ज हुई। इस वेव को Gamma Oscillations से जाना जाता है। इसको मेमोरी को याद करना और सपने देखने जैसी होती है. रिपोर्ट में कहा गया हा कि इसका मतलब यह हुआ है कि इस पूरे मामले में अभी और शोध की जरूरत है, लेकिन यह जरुर बताया मरने से पहले शक्ख अपनी सबसे अच्छी यादों को याद करता है।
शरीर के खत्म होने पर भी दिमाग रहता है एक्टिव
इस शोध में बताया गया कि इस दौरान इस शख्स का दिमाग(Mind) काफी एक्टिव था। साथ ही बताया कि आखिरी वक्त में इंसान का दिमाग ऐसी स्थिति में पहुंच जाता है जैसे की आप कोई सपना देख रहे होते हैं। हैरानी की बात यह है कि उस वक्त हमारा शरीर खत्म हो जाता है, लेकिन फाइनल स्टेज पर पहुंचते-पहुंचते भी हमारा दिमाग काम करता है।
इस शोध का आयोजन करने वाले ले लुइसविले ज़ेमर विश्वविद्यालय के एक न्यूरोसर्जन डॉ अजमल ज़ेमर (Louisville Zemmar) ने बताया कि Gamma Oscillations वेव के दौरान हमारा दिमाग पूरानी अच्छी यादों को याद करने में लग जाता है। उन्होंने कहा कि यह हो सकता है कि इस आखिरी वक्त में हमारा दिमाग जिंदगी के आखिरी पलों में कुछ जरूरी पलों को याद करता है।
पहली बार मनुष्यों में दिखा ये चेंज
दिमाग में इस तरह की चीजों से चुनौती बढ़ जाती है कि आखिर जिंदगी कब खत्म होती है। क्योंकि इस दौरान इंसान के पार्ट डोनेट करने में भी काफी दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि इंसान के अलावा चूहों में इसी तरह के ब्रेनवेव परिवर्तन देखे गए हैं, लेकिन मनुष्यों में पहले कभी नहीं देखा गया है।
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…