इंडिया न्यूज।
You will be able to see all the places even without wearing glasses, how: मनुष्य के शरीर का सबसे अहम व नाजुक हिस्सा आंख है। ऐसे में इसकी देखभाल करना बेहद जरूरी है। (health) मगर घंटों लैपटॉप, टीवी स्क्रीन देखने, गलत खानपान के कारण आंखें कमजोर पड़ने लगती है। इससे आंखों की रोशनी कम होने की परेशानी होती है। (face) इसके बाद जब समस्या अधिक बढ़ जाती है तो चश्मा लगवाने की नौबत आ जाती है। (face) वहीं यह चश्मा चेहरे की खूबसूरती पर दाग की तरह काम करता है। लंबे समय तक चश्में का प्वाइंट भी बढ़ने लगता है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए ये घरेलू उपाय करें।
. आंखों की देखभाल ना करना
. खाने में पोषक तत्वों की कमी
. आनुवांशिक
. विटामिन ए की कमी
. घंटों टी वी या कंप्यूटर स्क्रीन पर काम करना
इसके लिए 1/2 छोटा चम्मच गाय का घी पिघलाकर उसमें 1/2 छोटा चम्मच पीसी काली मिर्च मिलाएं। सुबह खाली पेट इसका सेवन करें। इसके बाद 1 गिलास गुनगुना पानी या दूध पीएं। रोजाना इसका सेवन करने से आपकी आंखों की रोशनी बढ़ने में मदद मिलेगी। आपको 7 दिनों में ही फर्क महसूस होगा।
इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड, विटामिन ए आदि पोषक तत्व, एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं। इसका सेवन करने से इम्यूनिटी बूस्ट होकर दिनभर एनर्जेटिक महसूस होगा। आंखों की रोशनी बढ़ाने में भी गाय का देसी घी फायदेमंद माना गया है। इससे बाल भी जड़ों से पोषित होकर सुंदर, घने, मुलायम व काले होंगे।
काली मिर्च पोषक तत्वों, एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल आदि गुणों से भरपूर होती है। इसका सेवन करने से खाने का स्वाद बढ़ने के साथ इम्यूनिटी तेज होती है। इससे बीमारियों व संक्रमण की चपेट में आने का खतरा कम रहता है। इसके साथ ही आंखों की रोशनी बढ़ने में मदद मिलती है। इससे दिमाग भी तेज होता है। एक्सपर्ट अनुसार, डेली डाइट में 4-5 काली मिर्च का सेवन जरूर करना चाहिए।
सोने से पहले सरसों या तिल के तेल से पैरों के तलवों पर लगाएं। इससे 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अगली सुबह नहा लें या गुनगुने पानी से इसे साफ कर लें। रात को ही पैरों की मसाज करें। दिन के समय पैरों पर तेल लगाने से गिरने का खतरा हो सकता है। इस उपाय को लगातार 1 हफ्ता करने से ही आपको फर्क महसूस होगा। इससे आंखों की रोशनी बढ़ने के साथ इससे जुड़ी परेशानियां होने का खतरा कम रहेगा।
read more : Sapna Choudhary Says Good Bye To Social Media सपना ने पोस्ट शेयर कर जाहिर की वजह!
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…