होम / सर्दियों में बेहद लाभदायक है आंवला और अदरक के सूप का सेवन, जानें बनाने की विधि

सर्दियों में बेहद लाभदायक है आंवला और अदरक के सूप का सेवन, जानें बनाने की विधि

Priyanshi Singh • LAST UPDATED : January 11, 2023, 11:01 pm IST

आंवला और अदरक ठंड़ी के मौसम का सबसे असरदार औषधी माना जाता है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारे घर के बड़े भी सर्दियों के मौसम में इन दोनों ही चीजों का सेवन करने की सलाह देते रहते हैं। बता दें इन दोने आंवला और अदरक सर्दियों में सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है। ऐसे में आप अभी से अपनी सेहत का इस तरह से ध्यान रखें ताकि आने वाले समय में श्वास नली और नेजल संबंधी समस्या ना हो. यहां हम आपको आंवला और अदरक से तैयार होने वाले एक ऐसे सूप के बारे में बता रहे हैं, जो अस्थमा, ब्रोंकाइटिस और लंग्स की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. आप निरोग रहने के लिए भी इस सूप का सेवन कर सकते हैं…

सामाग्री

  • 3 आंवला
  • आधा इंच अदरक
  • 1 छोटी हरी मिर्च
  • 1/4 काली मिर्च
  • 1/2 जीरा
  • 1/2 हल्दी
  • 15 से 20 करी पत्ता
  • 2 चुटकी हींग
  • 1 चम्मच देसी घी

विधि

  • सबसे पहले आंवला और अदरक को धोने के बाद कुकर में डालकर उबाल लें. या फिर पानी खुले बर्तन में आंवला और अदरक को सॉफ्ट होने तक उबालें.
  • उबालने के बाद आंवला और अदरक पानी से निकाल लें लेकिन इस पानी को फेंके नहीं.
  • अब आंवला और अदरक अच्छी तरह मैश करके पेस्ट बना लें.
  • अब करी पत्ता, जीरा, काली मिर्च, हरी मिर्च, इन सभी को पीसकर पेस्ट बन लें.
  • अब दोनों पेस्ट एक साथ रख लें यानी आंवला और अदरक का पेस्ट और करीपत्ता-हरी मिर्च इत्यादि पीसकर तैयार किया गया पेस्ट.
  • एक बर्तन को गैस पर गर्म होने के लिए रखें, इसमें घी डालें, फिर हल्दी जालें, करीपत्ता पेस्ट डालें, आंवला पेस्ट डालकर मिक्स करें.
  • जो आंवला उबालकर बचा हुआ पानी आपने रखा हुआ है, उसे डाल दें.
  • सूप में एक उबाल आने के बाद दो चुटकी हींग डाल दें और धीमी आंच पर कुछ देर पकाएं.

कब करें इस सूप का सेवन?

  • इस सूप को तैयार करने के बाद आप गर्मागर्म सर्व करें.
  • इसे पीने का सबसे अच्छा समय शाम का स्नैक्स टाइम है. बाकी दिन में जब भी आपको समय मिले इसका सेवन कर सकते हैं.
  • आप इस सूप को हर दिन पिएंगे तो सर्दी में होने वाली सांस संबंधी समस्याएं आपको परेशान नहीं करेंगी.

Tags:

लेटेस्ट खबरें