होम / Dry Ginger Benefits सर्दियों मे प्रकृति का विशेष उपहार अदभुत "सोंठ पाक"

Dry Ginger Benefits सर्दियों मे प्रकृति का विशेष उपहार अदभुत "सोंठ पाक"

Sunita • LAST UPDATED : November 7, 2021, 2:21 pm IST

नेचुरोपैथ कौशल

सर्दियों के लिये सोंठ पाक बनाने की विधि Dry Ginger Benefits

● आयुर्वेद में एक से बढ़ कर एक प्राकृतिक ऐसे दिव्य योग उपलब्ध है जिनका सेवन करके शरीर में शक्ति का संचार किया जा सकता है।
● सौंठ दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वातनाशक औषधि है, सौंठ पाक सौंठ से बनी हुयी उत्तम हैं जो सर्दियों में अमृत समान हैं।
● सर्दियों में सोंठ पाक का कैसे उपयोग किया जाए, जाने.!

■ सोंठ पाक ■ Dry Ginger Benefits

(1). सोंठ… 320 ग्राम
(2). देशी घी… 800 ग्राम
(यदि देसी गाय का घी मिले तो बहुत अच्छा)
(3). दूध… 5 लीटर
(यदि गाय का हो तो अधिक अच्छा)
(4). चीनी… 2 किलो
(चीनी के स्थान पर मिश्री या देसी खांड ले तो अधिक गुणकारी होगा)

(5). सोंठ, काली मिर्च, पीपल, दालचीनी, छोटी इलायची, तेजपत्ता प्रत्येक 10-10 ग्राम लें।

इस तरह से कुल तैयार मिश्रण लगभग 4 किलो बनता है।

कम बनाने के लिए दिए गए तौल के अनुपात मे कम या अधिक बना सकते है।

● सोंठ पिसी हुई ले या खुद पिसे, परंतु उसमे घुन न लगा हो।
● बहुत दिनो की पिसी हुई न ले यदि साबुत सोंठ को खुद पिसें तो अधिक गुणकारी होगा।
● सबसे पहले सोंठ व दूध को मिलाकर इतना पकाए की इसका खोया (मावा) बन जाए।
● अब इसमें घी मिला लें।
● घी मिलाकर खोये को इतना भुने कि लगभग सूख जाए।
● इसके बाद आग से उतार कर इसमे पिसी हुई चीनी या मिश्री मिलाकर दूसरी औषधियाँ भी मिला दे।

ध्यान रहे… खोये मे पानी कम रहे नहीं तो ये खराब हो जाएगा Dry Ginger Benefits

इसके सेवन के फायदे निम्नलिखित हैं..
(1). सर्दी मे बार बार होने वाले खांसी जुकाम से बचाएगा।
(2). डिप्रेशन मे अत्यंत लाभकारी है।
(3). चलते फिरते समय चक्कर आने मे लाभकारी है।
(4). आमवात अर्थात जोड़ों के दर्द मे फायदा करता है।
(5). बालों को समय से पहले सफ़ेद होने से रोकता है।
(6). पुरुषों के रोगों मे भी फायदा करती है।

मात्रा और सेवन विधि Dry Ginger Benefits

अपनी पाचन शक्ति के अनुसार 25 ग्राम से 50 ग्राम वजन में, सुबह खाली पेट खूब चबा चबाकर खाएं और ऊपर से मीठा गुनगुना दूध पियें।

सावधानी Dry Ginger Benefits

● मधुमेह के रोगी इससे बचें या डॉक्टर की सलाह से लें।
● यदि पाचन शक्ति अच्छी न हो तो उसे अवश्य बढ़ाने के उपाय करें अन्यथा इस बहुमूल्य औषधि का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।
● इसे बच्चे बूढ़े जवान स्त्री पुरूष सभी ले सकते है बस मात्रा का ध्यान रखें।
● कोशिश करें कि सर्दी के मौसम में ही सेवन करें।
बहुत अधिक गर्मीं में इसका सेवन नहीं करें क्योंकि स्वभाव से यह योग उष्ण प्रकृति का है।

Also Read : How to Reduce Negative Stress : ज्यादा तनाव महसूस होने पर क्या करें, जानें नेगेटिव स्ट्रेस को कम करने का तरीका

Also Read : Health Benefits Of Wheat Tides ये है ग्रीन ब्लड, करता है खून की कमी को दूर

Also Read : Making Tips Of Oil Free Pakodas इसे भी आजमाएं, ऐसे बनेंगे आयल फ्री पकौड़े

Connact Us: Twitter Facebook
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
ADVERTISEMENT