होम / Health Benefits of Black Cardamom कई सारी दिक्कतों को दूर भगाती है बड़ी इलायची

Health Benefits of Black Cardamom कई सारी दिक्कतों को दूर भगाती है बड़ी इलायची

Sameer Saini • LAST UPDATED : December 3, 2021, 11:23 am IST

Health Benefits of Black Cardamom बड़ी इलायची यानी काली इलायची का इस्तेमाल खड़े मसाले के तौर पर खाने के स्वाद और महक को बढ़ाने के लिए किया जाता है। शायद ही कोई रसोई ऐसी हो जहां बड़ी इलायची आपको नज़र न आये। छोले, बिरयानी, पुलाव, पनीर और नॉनवेज जैसी डिश बड़ी इलायची के तड़के के बिना अधूरी सी लगती है। लेकिन आपको बता दें कि बड़ी इलायची केवल खाने का स्वाद और महक बढ़ाने के लिए ही इस्तेमाल नहीं की जाती बल्कि कई और कामों के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। आप सोच रहे होंगे कि कौन से काम? तो आइये बताते हैं इसके बारे में।

सांस की बदबू दूर करे

बड़ी इलायची सांस की बदबू को दूर करने में काफी मदद करती है। इसके साथ ही ये दांतों और मसूड़ों के संक्रमण को दूर करने में भी सहायता करती है। इसके लिए आपको रोज़ाना खाने के बाद इलायची को धीरे-धीरे चबाना चाहिए। (Health Benefits of Black Cardamom)

एसिडिटी कम करती

एसिडिटी को कम करने के लिए भी आपको खाने के बाद बड़ी इलायची का सेवन करना चाहिए। इसके साथ ही भूख न लगने पर भी इलायची का सेवन करने से भूख खुलकर लगने लगती है। बड़ी इलायची में मौजूद तत्व पेट की म्यूकोसल कोटिंग को मजबूत करने में मदद करते हैं। (Health Benefits of Black Cardamom)

स्किन को ग्लोइंग बनाती

काली इलायची स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी काफी मदद करती है। ये एंटी-ऑक्सिडेंट, विटामिन-सी और पोटैशियम से भरपूर होती है। इसकी वजह से इंटरनल सिस्टम टॉक्सिक फ्री रहता है और ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है जिससे स्किन में ग्लो आता है। (Health Benefits of Black Cardamom)

उल्टी-चक्कर को कम करती

बड़ी इलायची जी मिचलाने और उल्टी-चक्कर से निजात दिलाने में भी काफी मदद करती है। इस दिक्कत से निजात पाने के लिए आप बड़ी इलायची के दानों को पीसकर शहद में मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। (Health Benefits of Black Cardamom)

पाचन तंत्र में सुधार करती

पाचन तंत्र में सुधार करने के लिए भी बड़ी इलायची की मदद ली जा सकती है। यह पेट के एसिड को कंट्रोल करने में सहायता करती है। जिससे गैस्ट्रिक अल्सर या अन्य पाचन विकारों की दिक्कत कम होती है। इसके साथ ही ये कब्ज से निजात दिलाने और पेट फूलने की दिक्कत को दूर करने में भी मदद करती है। (Health Benefits of Black Cardamom)

Also Read : Benefits Of Drinking Coffee For Health कॉफी को अपने जीवन में शामिल करने के कारण

Also Read : How to make Ghee Healthy Body घी कैसे बनाएं शरीर को स्वस्थ

Also Read : How to Strong the Immune System टमाटर का जूस इम्यून सिस्टम को मजबूत कैसे करें

Also Read : How to make Immunity Booster Decoction इम्यूनिटी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

लेटेस्ट खबरें

LSG vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने रखा 177 रन का लक्ष्य, धोनी ने खेली तूफानी पारी
IPL 2024: कप्तान हार्दिक को नजरअंदाज कर आकाश मधवाल ने रोहित से ली सलाह, रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में दिलाई जीत-Indianews
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाई प्रोफाइल कानूनी लड़ाई को मिला क्लोजर, अमन सिंह भ्रष्टाचार के आरोपों से बरी
Special Temple in India: इस मंदिर की खास प्रथा, पुरुष नहीं महिला कराती हैं पूजा-Indianews
अजय देवगन के आइकॉनिक पोज में दिखीं Deepika Padukone, रोहित शेट्टी ने Singham Again से पोस्टर किया जारी -Indianews
COVID-19: 613 दिनों तक कोविड से संक्रमित रहे पेसेंट की मौत, दुनिया में सबसे लंबे समय तक रहा पीड़ित
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, ऐसे करें चेक- Indianews