होम / Health Benefits of Drinking Coconut Water नारियल पानी पीने के स्वास्थ्यवर्धक गुण

Health Benefits of Drinking Coconut Water नारियल पानी पीने के स्वास्थ्यवर्धक गुण

India News Editor • LAST UPDATED : October 26, 2021, 10:51 am IST

कौशल नेचुरोपैथ

Health Benefits of Drinking Coconut Water :

नारियल पानी पीने के स्वास्थ्यवर्धक गुण…
गर्मियों में नारियल पानी के सेवन से, आपको दिव्य आनंद प्राप्त होगा।
यह केवल आपको ताजगी ही नहीं, बल्कि इस में कई सारे स्वास्थवर्धक गुण भी छुपे हैं।
नारियल पानी में विटामिन, मिनरल, इलेक्ट्रोलाइट्स, एंजाइमस्, एमिनो एसिड और साइटोकाइन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।
आपको यह जान कर हैरानी होगी कि नारियल पानी महिलाओं के स्वास्थ्य के लिये बहुत ही अच्छा माना गया है।
यदि
● पेशाब में जलन हो रही हो,
● डीहाड्रेशन हो गया हो,
● त्वचा में निखार चाहिये हो या फिर
● मोटापा घटाना हो तो नारियल पानी पीजिये।

नारियल की तासीर ठंडी होती है इसलिए नारियल का पानी हल्का, प्यास बुझाने वाला, अग्निप्रदीपक, वीर्यवर्धक तथा मूत्र संस्थान के लिए बहुत उपयोगी होता है।
इसमें स्वास्थवर्धक गुण तो है ही, साथ ही इसकी ताजगी से भरा स्वाद इसे पूरे विश्व में लोकप्रिय बनाता है।

आइये जानते हैं नारियल पानी के बारे में कुछ स्वास्थ्य वर्धक बातें…

(1). दस्त मिटाए (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

अगर आप दस्त से परेशान है, तो नारियल पानी का सेवन आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा, यह आपके शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है।
नारियल पानी में एमिनो एसिड, एंजाइमस्, डाइटेरी फाइबर, विटामिन सी और कई मिनरल जैसे पोटेशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज पाए जाते हैं।
साथ ही, इसका सेवन आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल और क्लोराइड को भी कम करता है।

(2). पानी की कमी पूरी करे (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

देश में आज भी कई ऐसे प्रांत मौजूद है, जहाँ चिकित्सा की सुविधाएँ उपलब्ध नहीं है।
यहाँ, हाइड्रेशन के कारण गंभीर रुप से बीमार हुए मरीजों को नारियल पानी पिलाया जाए, तो यह उनके शरीर में पानी की कमी को पूरा करने में लाभदायक साबित होगा।

(3). मोटापा न बढाए (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

क्योंकि इस में फैटस की मात्रा बहुत कम है, जिसके कारण यह आपका मोटापा भी कम कर सकता है और तृप्त महसूस कराता है।
इसका सेवन, खाना खाने की इच्छा को भी कम करता है।

(4). मधुमेह के लिये (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

नारियल पानी का सेवन मधुमेह के रोगियों के लिये बहुत लाभदायक है।
इसमें मौजूद पोषक तत्व, शरीर में शक्कर के स्तर को नियंत्रित रखते हैं। जो मधुमेह के रोगियों के लिये बहुत जरुरी है।

(5). फ्लू में लाभकारी (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

फ्लू और दाद, दोनों ही शरीर में वायरल इन्फेक्शन से होने वाली बीमारियाँ हैं। अगर कोई व्यक्ति इन बीमारियों की चपेट में आ गया है, तो नारियल पानी में मौजूद एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण इस बीमारी से लडने में मदद करेंगे।

(6). हाइपर्टेंशन और स्ट्रोक से बचाए (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

पोटेशियम से भरपूर नारियल पानी आपको सेहतमंद बनाता है। साथ ही, इसका सेवन हाइपर्टेंशन और स्ट्रोक के खतरे को कम करने में मदद करता है।

(7). किडनी स्टोन से बचाए (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

नारियल पानी में मौजूद मिनरल, पोटेशियम और मैग्नीशियम गुर्दे में होने वाली पथरी के खतरे को कम करते हैं।

(8). झुर्रियों और मुंहासों के दाग मिटाए (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

अगर आप हर रात, दो से तीन हफ्तों के लिये, अपने मुँहासों, धब्बों, झुर्रियों, स्ट्रैच मार्क्स, सेल्युलाईट और एक्जिमा पर नारियल पानी लगाएँगे, तो आपकी त्वचा बहुत साफ हो जाएगी।

(9). एंटी एजिंग का काम करे (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

कुछ अनुसंधानों अनुसार,
नारियल पानी में मौजूद साइटोकिन्स, एंटी ऐजिंग, एंटी कासीनजन और एंटी थौंबौटिक्स से लडने में काफी फायदेमंद साबित हुए हैं।

(10). कैंसर से लड़े (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

कई प्रयोगशालाओं में यह भी पाया गया है कि नारियल पानी के कुछ संयुक्त पदार्थ जैसे सेलनियम में एंटी आक्सीडेंट गुण मौजूद है, जो कैंसर से लडने में मदद करते हैं।

(11). पाचन में मददगार (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

स्वाभाविक रुप से नारियल पानी में कई बायोएक्टिव एन्जाइमस् जैसे एसिड फॉस्फेट, कटालेस, डिहाइड्रोजनेज, डायस्टेज, पेरोक्सडेस, आर.एन.ए., पोलिमेरासेस् आदि पाए जाते हैं।
ये एनजाइम्स पाचन और चयापचय क्रिया में मदद करते हैं।

(12). नारियल पानी (Health Benefits of Drinking Coconut Water)

बी-कॉम्प्लेक्स से भरा नारियल पानी में बी-कॉम्प्लेक्स विटामिन के राइबोफ्लेविन, नियासिन, थियामिन, पैरिडोक्सिन और फोलेट्स जैसे तत्व मौजूद है।
मानव शरीर को इन विटामिन की आवश्कता होती है और इन्हें पूरा करने के लिए उसे अन्य पदार्थों पर निर्भर होना पडता है।

(13). इलेक्ट्रोलाइट से भरपूर नारियल पानी में भरपूर मात्रा में इलेक्ट्रोलाइट पोटेशियम पाया जाता है।
100 ml नारियल पानी में 250 mg पोटेशियम और 105 mg सोडियम होता है।
कुल मिलाकर ये इलेक्ट्रोलाइट्स, दस्त के दौरान शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं।

(14). विटामिन-सी ताजे नारियल पानी में कम मात्रा में विटामिन-सी (ऐस्कोरबिक एसिड) होती है।
इस में 4% या 2.5 mg आर.डी.ए. होता है। विटामिन-सी पानी में घुल जाने वाला एटीआक्सीडेंट है।
कुदरत पे विश्वास करोगे तो स्वस्थ भी रहोगे और मस्त भी

Read Also: Best 50 + Ahoi Ashtami Quotes in English

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Modi & Meloni: पीएम मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से की बात, जी-7 सम्मेलन के निमंत्रण के लिए दिया धन्यवाद- Indianews
Govinda ने भांजे के साथ खत्म किया 8 साल पुराना झगड़ा, कृष्णा की बहन आरती सिंह की शादी में हुए शामिल- Indianews
Top 5 Lucky Zodiac Sign: 25 अप्रैल के दिन शुभ संयोग, इन 5 राशियों को होगा लाभ ही लाभ- Indianews
Jhadu Vastu tips: इस दिन झाड़ू खरीदने से भाग्य लक्ष्मी हो जाती हैं नाराज, जानें कब खरीदना होता है शुभ- Indianews
AC Cost: घर में लगवाना चहाते हैं AC तो जान लें यह जरूरी बात, कैसे होगी बचत? जानें यहां- Indianews
Infinix Note 40 Pro Plus 5G: इस खास फीचर वाले 5G फोन की बिक्री हो चुकी है शुरू, खरीदें मात्र 22,999 रुपये में-Indianews
बिना परीक्षा के नागरिक उड्डयन मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 746000 सैलरी पाएं- Indianews
ADVERTISEMENT