होम / Home Remedies For TB टीबी की बीमारी का घरेलू उपचार

Home Remedies For TB टीबी की बीमारी का घरेलू उपचार

Mukta • LAST UPDATED : January 9, 2022, 11:34 am IST

नेचुरोपैथ कौशल
Home Remedies For TB टी.बी. यानि क्षय रोग एक संक्रामक रोग है, जो कीटाणु के कारण होता है।

टी.बी. के लक्षण (Home Remedies For TB)

तीन सप्‍ताह से ज्‍यादा खांसी
बुखार विशेष तौर से शाम को बढने वाला बुखार
छाती में दर्द
वजन का घटना
भूख में कमी
बलगम के साथ खून आना

घरेलू उपचार (Home Remedies For TB)

(1). लहसुन (Home Remedies For TB)

यह कीटाणुओं का नाश करती है। इसमें एंटीबैक्‍टीरियल गुण होते हैं साथ ही यह रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।
इसे कच्‍चा या पका कर खाना चाहिये।
इसे खाने का एक तरीका है कि 10 लहुसन की कलियों को एक कप दूध में उबाल लें।
फिर उबली हुई कलियों को चबा कर खा लें और ऊपर से दूध पी लें।
ऐसा कुछ दिनों के लिये करें।
पानी ना पियें नहीं तो यह असर नहीं करेगी।

(2). केला (Home Remedies For TB)

केले में अच्‍छी मात्रा में कैल्‍शियम पाया जाता है जिससे टीबी के रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। यह कफ और बुखार को दूर भगाता है।
रोगी को 1 गिलास कच्‍चे केले का जूरोजाना पीना चाहिये।

(3). काली मिर्च (Home Remedies For TB)

काली मिर्च फेफड़े की सफाई करती है और टीबी की वजह से होने वाले दर्द को दूर करती है।
10 काली मिर्च के दाने को घी के साथ फ्राई कर लें।
फिर उसमें एक चुटकी हींग पावडर डाल कर मिक्‍स कर के ठंडा कर लें।
मिश्रण को 3 भाग में बांटें और एक डोस को हर एक घंटे में चबाएं।

(4). आंवला (Home Remedies For TB)

यह शरीर को कई तरह के पोषण पहुंचा कर उसे मजबूती प्रदान करता है। इसका जूस निकाल कर उसमें एक चम्‍मच शहद मिला कर रोजाना खाली पेट पीन से यह बीमारी दूर होती है।

(5). संतरा (Home Remedies For TB)

एक गिलास ताजे संतरे के रस में एक चुटकी नमक और एक चम्‍मच शहद मिक्‍स कर के पियें। इसे दिन में दो बार पियें।

(Home Remedies For TB)

Read Also: Home Remedies For Breathlessness सांस फूलने के लिए प्रभावी घरेलू उपचार

Read Also: Symptoms Of High Blood Pressure हाई ब्लड प्रेशर, एक बहुत बड़ी समस्या

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें