होम / Home Remedies to Get Rid of Stones पथरी से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

Home Remedies to Get Rid of Stones पथरी से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्खे

Sunita • LAST UPDATED : November 18, 2021, 4:16 pm IST

Home Remedies to Get Rid of Stones आजकल हर उम्र के लोगों में स्टोन यानि पथरी की समस्या आम हो गई है। कई लोगों को पथरी की समस्या हो जाती है यहां तक की परेशानी बढ़ने पर कई बार मरीज को सर्जरी तक करावाने की जरूरत पड़ सकती है। यदि आप भी पथरी से परेशान हैं, तो इससे छुटकारा पाने के ये घरेलू उपचार प्रयोग कर सकते हैं।

इन कारणों से होती है पथरी Home Remedies to Get Rid of Stones

  • बहुत देर तक टीवी के सामने बैठे रहने से, कंप्यूटर पर काम करने से और असंतुलित भोजन करने से भी पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है।
  • मोटापा और पानी कम पीने से भी पथरी हो सकती है इसलिए वजन पर नियंत्रण रखें और पर्याप्त पानी पीएं।
  • कैल्शियम जमा होना, मूत्रशय नलिका में बाधा आदि पथरी बनने के कारण हैं।
  • पथरी की समस्या सिर्फ बड़ों को नहीं होती, बच्चे भी इसके शिकार होते हैं। पथरी के 60 फीसदी मामले अनुवांशिक भी होते हैं इसलिए आपके परिवार में किसी को पथरी की समस्या है, तो आपको पहले से ही सावधानी बरतनी चाहिए।
  • इसका संबंध हाइपर पैराथायरॉइडिजम से भी होता है। यह अंत:स्रावी ग्रंथियों से जुडी एक विकृति है। इसी के कारण पेशाब में कैल्शियम की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसी स्थिति में यदि यह कैल्शियम पेशाब के साथ बाहर निकल जाता है, तो कोई समस्या नहीं होती, लेकिन ये जब गुर्दे की कोशिकाओं में जमा हो जाता है, तो पथरी का रूप ले लेता है।

उपाय Home Remedies to Get Rid of Stones

  • आम के ताजे पत्ते छाया में सुखाकर बारीक पीस लें और रोजाना बासी पानी के साथ सुबह सेवन करें।
  • नारियल का पानी नियमित रूप से पीने से पथरी के दर्द से राहत मिलती है।
  • रोज तीन-चार बादाम चबा-चबाकर खाने से एक महीने में ही पथरी की समस्या में आराम मिलता है।
  • करेले का रस छाछ के साथ नियमित रूप से पीने से हर तरह की पथरी में आराम मिलता है।
  • चौलाई की सब्जी रोजाना खाने से पथरी गलकर निकल जाती है।

Read Also : Sapna Choudhary हरियाणवी डांसर का विवादों से पुराना नाता

Read More : Lucknow Court Action सपना चौधरी के खिलाफ अरेस्ट वारंट

Read More : Sapna Choudhary New Song ‘पतली कमर’ को रिलीज होते मिले लाखों व्यूज

Connect Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें