होम / Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever वायरल फीवर से निजात दिलाने में मदद करेंगे ये घरेलू नुस्खे

Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever वायरल फीवर से निजात दिलाने में मदद करेंगे ये घरेलू नुस्खे

Mukta • LAST UPDATED : November 17, 2021, 11:18 am IST

Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever मौसम बदलने के समय वायरल फीवर होने की शिकायत लोगों को अकसर ही हो जाती है। लेकिन इस बार ये फीवर बाकी दिनों की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही परेशान कर रहा है। दरअसल जब मौसम बदलता है तब तापमान के उतार-चढ़ाव, खान-पान में गड़बड़ी या फिर शारीरिक कमजोरी की वजह से बॉडी का इम्यून सिस्टम कमज़ोर हो जाता है।

जिसकी वजह से बॉडी किसी भी तरह के वायरस की चपेट में जल्दी आ जाती है। इसके चलते थकान, शरीर में दर्द, खांसी, जोड़ो में दर्द, सर्दी लगना, गले में दर्द, सिर दर्द, आंखों में लाली और जलन जैसी दिक्कतें होने लगती हैं। इन दिक्कतों को दूर करने के लिए आप 1mg द्वारा सुझाये गए इन घरेलू नुस्खों को अपना सकते हैं।

तुलसी (Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever)

तुलसी के पत्ते वायरल फीवर से आराम दिलाने में काफी मदद करते हैं। इसके लिए आप 5-7 तुलसी के पत्ते और एक चम्मच लौंग पाउडर को एक लीटर पानी में अच्छी तरह से उबाल लें। फिर इसको छान कर हर दो घंटे के अंतराल में आधा कप की मात्रा में इसका सेवन करें।

गिलोय (Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever)

गिलोय भी बुखार और दर्द से राहत देने का काम बखूबी करती है। इसके लिए आप 4-6 मीटर लम्बी गिलोय को आधे लीटर पानी में उबाल लें। फिर इसको छानकर थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसका सेवन 3-4 बार में करें।

अदरक (Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever)

वायरल फीवर में अदरक खाने से फीवर की वजह से होने वाला दर्द कम होता है। इसके लिए आप अदरक के पेस्ट में थोड़ा सा शहद मिलाकर थोड़ी-थोड़ी देर में इसका सेवन कर सकते हैं।

मेथी का पानी (Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever)

वायरल फीवर में मेथी का पानी पीने से फायदा होता है। इसके लिए आप थोड़े से मेथी दानों को एक ग्लास पानी में भिगोकर रात भर के लिए रख दें। सुबह इस पानी को छानकर हर दो घंटे में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इसको पीते रहें।

दालचीनी (Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever)

दालचीनी भी वायरल बुखार में होने वाले गले के दर्द, जुकाम, खांसी जैसी दिक्कत से आराम देती है। इसके लिए आप एक कप पानी में एक छोटा चम्मच दालचीनी पाउडर और दो इलायची डाल कर पांच मिनट तक उबाल लें। फिर इसको छानकर दो-तीन बार में गर्म ही पियें।

किशमिश (Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever)

वायरल फीवर में किशमिश भी काफी राहत देती है। आप एक कप पानी में दो छोटी चम्मच किशकिश डालकर कुछ घंटों के लिए भिगो दें। जब ये फूल जाएं तो इसी पानी के साथ किशमिश को पीस लें। फिर इसमें आधे नींबू का रस मिलाकर इसको दो बार में पी लें।

(Home Remedies To Get Rid Of Viral Fever)

READ ALSO : It is Necessary to Consume These to Avoid Constipation कब्ज से बचने के लिए इन का सेवन करना है जरुरी

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत, तबीयत खराब होने पर लाया गया था मेडिकल कॉलेज
Political Parties: राजनीतिक पार्टियां क्यों नहीं जारी करती एक बार में सारे उम्मीदवारों के नाम?
Viral Holi Girls: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही लड़कियों पर कानूनी कार्रवाई, जानें क्या है जनता की राय
Tamil Nadu: चेन्नई में बार की छत गिरने से 3 की मौत, रिनोवेशन का चल रहा था काम
Tejas Mk1A: भारत का आकाश में झंड़ा बुलंद, लड़ाकू विमान तेजस Mk1A ने सफलतापूर्वक भरी उड़ान
Surya Grahan 2024: अप्रैल में इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशियों को रहना होगा सावधान
Lok Sabha Election 20224: लोकसभा चुनाव में किसकी बनेगी सरकार, इन पांच राज्यों में जानें किस आधार पर वोट देंगे वोटर?
ADVERTISEMENT