होम / Nail Rubbing Benefits : खाली समय में नाखूनों को आपस में रगड़ने से होंगे फायदे

Nail Rubbing Benefits : खाली समय में नाखूनों को आपस में रगड़ने से होंगे फायदे

Neelima Sargodha • LAST UPDATED : February 14, 2022, 3:05 pm IST

Nail Rubbing Benefits

Nail Rubbing Benefits : Nail Rubbing का अर्थ है बालों का व्यायाम। जिसे बालयाम भी कहा जाता है। आपने कई लोगों को देखा होगा कि वो खाली समय में अपने दोनों हाथों के नाखूनों को आपस में रगड़ते रहते हैं। और उनके अनुसार ऐसा करने से बाल काले हो जाते हैं और इनका झड़ना भी बंद होता है।

यह बालों के दोबारा उगने और बालों की अन्य समस्याओं के लिए सबसे आम उपचार और प्रभावी उपाय है। यह हमारे बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि यह बालों से जुड़ी हर समस्या जैसे सफेद बालों के कारण, बालों का पतला होना और गंजे सिर जैसी हर समस्या से निपटने में माहिर है।

READ ALSO : Body Detox Drinks In Winters : सर्दियों में बॉडी को डिटॉक्स करें

बालयाम करने का सही तरीका (Nail Rubbing Benefits In Hindi)

बालयाम करने के लिए बस अपने हाथों को छाती के पास रखें और उँगलियों को अंदर की तरफ लाएं और नाखून को एक दूसरे से रगड़ें। जितना हो सके  इसे यथासंभव लंबे समय तक करें। बेहतर रिजल्ट पाने के लिए अंगूठों को न रगड़ें। अजल्द से जल्द परिणाम पाने के लिए रोजाना 5 से 10 मिनट तक इस योग का अभ्यास करें।

नाखून रगड़ने के लाभ (Nakhun Ragadne Ke Fayde In Hindi)

1. बालयाम करने से गंजापन, सफेद बाल, बालों का झड़ना ,पतले बालों की समस्या दूर होती है।

2. बालयाम के अभ्यास से चर्म रोग (skin disease) दूर होता है।

3. बालयाम करने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिसकी वजह से चेहरा निखर जाता है और बॉडी में ताकत    आती है।

4. बालयाम एक आरामदायक व्यायाम है। जो मन को शांत करने में मदद करता है।

5. इससे बालों की वॉल्यूम बढ़ती है। साथ में इसे करने से आपके बाल जल्दी सफेद नहीं होते।

कुछ सावधानी बरतें (Some Precautions For Rubbing Nails)

प्रेग्नेंट महिलाएं बालयाम न करें तो बेहतर है क्योंकि इससे गर्भाशय में संकुचन हो सकता है। हाई ब्लड प्रेशर के लिए भी नाखूनों को रगड़ना नुकसानदेह है। उच्च रक्तचाप यानि (high blood pressure) वाले लोगों के लिए बालयाम योग हानिकारक हो सकता है।

Nail Rubbing Benefits

READ ALSO : 5 Remedies For Vomiting : वोमिटिंग से छुटकारा पाने की 5 घरेलू उपाय

READ ALSO : Facemask For Glowing Face : ग्लोइंग स्किन के लिए फेसमास्क

READ ALSO : 6 Daily Beauty Tips : स्किन को बनाएं बेदाग और खूबसूरत बनाएं

Connect With Us : Twitter Facebook

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.