होम / What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking पूर्ण स्वास्थ्य के लिये खाने-पीने में रखे कुछ सावधानियां

What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking पूर्ण स्वास्थ्य के लिये खाने-पीने में रखे कुछ सावधानियां

Mukta • LAST UPDATED : January 2, 2022, 11:53 am IST

नेचुरोपैथ कौशल
What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking किसी भी व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए अपने खाने पीने का विशेष ध्यान रखना चाहिए। जिससे आपका मानसिक स्वस्थ्य भी सही रहेगा।
● चाय के साथ कोई भी नमकीन चीज नहीं खानी चाहिए।
● दूध और नमक का संयोग सफ़ेद दाग या किसी भी स्किन डिज़ीज को जन्म दे सकता है।
● बाल असमय सफ़ेद होना या बाल झड़ना भी स्किन डिजीज ही है।

सबसे पहले ये जान लें कि (What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

● क्या कोई भी आयुर्वेदिक दवा खाली पेट खाई जाती है.?
● और दवा खाने से आधे घंटे के अंदर कुछ खाना अति आवश्यक होता है, नहीं तो दवा की गरमी आपको बेचैन कर देगी।

● दूध या दूध की बनी किसी भी चीज के साथ दही, नमक, इमली, खरबूजा, बेल, नारियल, मूली, तोरई, तिल, तेल, कुल्थी, सत्तू, खटाई नहीं खानी चाहिए।

● दही के साथ खरबूजा, पनीर, दूध और खीर नहीं खानी चाहिए।

● ठंडे जल के साथ घी, तेल, खरबूज, अमरूद, ककड़ी, खीरा, जामुन, मूंगफली कभी नहीं।

● शहद के साथ मूली, अंगूर, गरम खाद्य या गर्म जल कभी नहीं।

● खीर के साथ सत्तू, शराब, खटाई, खिचड़ी, कटहल कभी नहीं।

(What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

● घी के साथ बराबर मात्रा में शहद भूल कर भी नहीं खाना चाहिए, ये तुरंत जहर का काम करेगा।

● तरबूज के साथ पुदीना या ठंडा पानी कभी नहीं।

● चावल के साथ सिरका कभी नहीं।

● चाय के साथ ककड़ी खीरा भी कभी मत खाएं।

● खरबूज के साथ दूध, दही, लहसून और मूली कभी नहीं।

कुछ चीजों को एक साथ खाना अमृत का काम करता है जैसे (What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

● खरबूजे के साथ शकर
● चीनी, इमली के साथ गुड,
●गाजर और मेथी का साग,
● बथुआ और दही का रायता।
● मकई के साथ मट्ठा।
● अमरुद के साथ सौंफ।
● तरबूज के साथ काला नमक।

(What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

● मूली और मूली के पत्ते के साथ काला नमक।
● अनाज या दाल के साथ दूध या दही।
● आम के साथ गाय का दूध।
● चावल के साथ दही।
● खजूर के साथ दूध।
● चावल के साथ नारियल की गिरी।
● केले के साथ इलायची।

कभी कभी कुछ चीजें बहुत पसंद होने के कारण, हम ज्यादा या फिर बहुत ज्यादा खा लेते हैं।

ऎसी चीजों के बारे में बताते हैं जो अगर आपने ज्यादा खा ली हैं तो कैसे पचाई जायें (What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

● केले की अधिकता में दो छोटी इलायची।

● आम पचाने के लिए आधा चम्म्च सोंठ का चूर्ण और गुड।

● जामुन ज्यादा खा लिया तो 3-4 चुटकी नमक।

● सेब ज्यादा हो जाए तो दालचीनी का चूर्ण एक ग्राम।

●खरबूज के लिए आधा कप चीनी का शरबत।

● तरबूज के लिए सिर्फ एक लौंग।

● अमरूद के लिए सौंफ।

(What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

● नींबू के लिए नमक।

● बेर के लिए सिरका।

● गन्ना ज्यादा चूस लिया हो तो
3-4 बेर खा लीजिये।

● चावल ज्यादा खा लिया है तो आधा चम्म्च अजवाइन पानी से निगल लीजिये।

● मूली ज्यादा खा ली हो तो एक चम्म्च काला तिल चबा लीजिये।

● बेसन ज्यादा खाया हो तो मूली के पत्ते चबाएं।

● खाना ज्यादा खा लिया है तो थोड़ा दही खाइये।

●मटर ज्यादा खाई हो तो अदरक चबाएं।

● इमली या उड़द की दाल या मूंगफली या शकरकंद या जिमीकंद ज्यादा खा लीजिये तो फिर गुड खाइये।

● मुंग या चने की दाल ज्यादा खाये हों तो एक चम्म्च सिरका पी लीजिये।

● मकई ज्यादा खा गये हो तो मट्ठा पीजिये।

● घी या खीर ज्यादा खा गये हों तो काली मिर्च चबाएं।

● खुरमानी ज्यादा हो जाए तो ठंडा पानी पीयें।

● पूरी कचौड़ी ज्यादा हो जाए तो गर्म पानी पीजिये।

अगर सम्भव हो तो भोजन के साथ (What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

● दो नींबू का रस आपको जरूर ले लेना चाहिए
● या पानी में मिला कर पीजिये
● या भोजन में निचोड़ लीजिये,
80% बीमारियों से बचे रहेंगे।

(What Are The Precautions To Be Taken While Eating And Drinking)

READ ALSO : Benefits Of Todari तोदरी क्या है तोदरी का उपयोग करने के फायदे

READ ALSO : Mustard Oil डार्क स्पॉट्स को दूर करने के लिए सरसों का तेल फायदेमंद

Connect With Us : Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Skin Tightening Home Remedies: झूलती लटकती स्किन ने बढ़ा दी है टेंशन, स्किन टाइटनिंग के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय-Indianews
Arvind Kejriwal: जेल में केजरीवाल को दी जा रही स्लो डेथ, AAP ने केंद्र सरकार पर लगाया बड़ा आरोप – Indianews
Aishwarya Rai ने शादी के कुछ सालों बाद ही बदल दी थी शादी की यह निशानी, सामने आई चौंकाने वाली वजह -Indianews
IPL 2024: क्या अपने 287 के स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ेगी सनराइजर्स हैदराबाद, कोच ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का दिल्ली में ढोल-नगाड़े के साथ स्वागत, देखें वीडियो
IPL 2024: CSK के पूर्व कप्तान MS Dhoni की दरियादिली ने जीता फैंस का दिल, दिव्यांग फैन को दिया ऑटोग्राफ
Shamita Shetty ने दिखाया अपना हिडन टैलेंट, स्केचिंग करते वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ