होम / Take Precautions when Going to the Hospital अस्पताल जाने पर बरतें सावधानियां

Take Precautions when Going to the Hospital अस्पताल जाने पर बरतें सावधानियां

India News Editor • LAST UPDATED : January 17, 2022, 1:27 pm IST

 

 

Take Precautions when Going to the Hospital

अस्पताल जाने पर बरतें सावधानियां

 

इंडिया न्यूज ।

Take Precautions when Going to the Hospital कोविड-19 के दौरान अगर आपकों नान कोविड संबंधित बीमारियों के रहते अस्पताल जाना पड़ जाएं तो जरा सावधान हो जाएं। ये आपके व परिवार के लिए घातक हो सकता है । अगर हम अस्पताल जाते समय सावधानियां नहीं बरतेंगे तो हमें भी कोविड हो सकता है । वहीं दूसरी और कोरोना की तीसरी लहर अपने पूरे सुरूर पर है । सप्ताह में कम से 4 हजार से लेकर 40 हजार के आसपास मरीज आ रहें है । अस्पताल जाने से पहले पता करें संबंधित डाक्टर है,उसके बाद अपाइंटमेंट लेकर मास्क,सैनिटाइजर,गल्ब्ज आदि लेकर जाएं ।

 

अपाइंटमेंट के बाद ही जाएं अस्पताल Take Precautions when Going to the Hospital

आमिक्रान महामारी को देखते हुए जहां तक हो सके अस्पताल जाने से बचे । अस्पताल में विभिन्न प्रकार के मरीज आते है । जो आपके लिए भी जानलेवा हो सकता है । अगर आपका अस्पताल जाना जरुरी है तो डाक्टर से अपाइंटमेंट लें । उसके बाद ही अस्पताल जाएं ।

 

जरुरी चीजों को साथ लेकर जाएं Take Precautions when Going to the Hospital

अस्पताल में जाते अपने साथ मास्क,सैनिटाईजर गलब्ज, आदि जरूरत की चीजें अवश्य लेकर जाएं । इससे आपका काफी हद तक बचाव होगा ।

 

अस्पताल में कम से कम जाएं Take Precautions when Going to the Hospital

अस्पताल में जाते समय कोशिक करें की आप अकेले ही जाएं,नहीं तो इससे भीड़ हो सकती है । अगर अकेले नहीं जा सकते हो तो अपने साथ एक ही परिचित को लेकर जाएं । वहीं भूलकर भी कभी बच्चों व बुजुर्गों को मत लेकर जाएं ।

 

अस्पताल में कहीं हाथ मत लगाएं Take Precautions when Going to the Hospital

अस्पताल में जाने पर कहीं भी हाथ मत लगाएं । आपकों कोरोना भी हो सकता है। अगर कोरोना भी नहीं हुआ तो और कई प्रकार की बीमारियां हो सकती है। अस्पताल में रखी चीजों व दीवारों पर कई प्रकार के कीटाणु हो सकते है।

 

डाक्टर्स से पूरी रिपोर्ट बताएं Take Precautions when Going to the Hospital

अस्पताल जाने पर कभी भी डाक्टर्स से कुछ मत छुपाएं। ये खतरनाक भी हो सकता है । अगर आपकों खांसी जुकाम है तो उससे संबंधित व अन्य सभी रिपोर्ट लेकर जाएं । वहीं अस्पताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,मास्क का प्रयोग करे व किसी चीज को छुने पर सैनिटाईज करें व कभी भी मुंह पर हाथ न लगाएं ।

Take Precautions when Going to the Hospital

Read More:Last Date for Registration for RBI Posts is 4th February 2022 आरबीआई के पदों में रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022

Connect With Us : Twitter Facebook

 

 

लेटेस्ट खबरें