होम / The Face Has Open Pores Try These Tips चेहरे के ओपन पोर्स करना है बंद तो आजमाए ये नुस्खे

The Face Has Open Pores Try These Tips चेहरे के ओपन पोर्स करना है बंद तो आजमाए ये नुस्खे

India News Editor • LAST UPDATED : October 25, 2021, 5:33 am IST

The Face Has Open Pores Try These Tips : सर्दी हो चाहे गर्मी हो, हमारे खानपान का असर शरीर पर पड़ता है। हर मौसम में त्वचा पर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत पड़ती है। छोटे-छोटे रोमछिद्र (पोर्स) होते हैं जो त्वचा को सांस लेने में मदद करते हैं। लेकिन जब यह रोम छिद्र (ओपन पोर्स) बड़े हो जाते हैं तो चेहरा पर पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या बढ़ जाती है। यह समस्या Oily स्किन वालों को ज्यादा होती है। हम कुछ ऐसे असरदार घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं जो फायदेमंद साबित होंगे।

एप्पल साइडर विनेगर मददगार (The Face Has Open Pores Try These Tips)

ओपन पोर्स की समस्या में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। एप्पल साइडर विनेगर से स्किन का पीएच लेवल सही रहता है और खुले पोर्स बंद होते हैं। आप इसे स्किन टोनर के तौर पर रोज इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को एक चम्मच पानी में मिला लें। फिर रुई की सहायता से इसे चेहरे पर लगाएं और 5 मिनट लगा रहने दें। इसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।

रोम छिद्रों को बंद करने के लिए दही लगाएं (The Face Has Open Pores Try These Tips)

स्किन के खुले रोम छिद्रों को बंद करने के लिए दही का इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में लैक्टिक एसिड और प्रोबायॉटिक बैक्टीरिया मौजूद होता है जो ओपन स्किन पोर्स को बंद करने में मदद करते हैं। ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर दही की एक पतली लेयर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

अंडे की सफेद जर्दी और नींबू (The Face Has Open Pores Try These Tips)

ओपन पोर्स की समस्या में अंडे की सफेद जर्दी और नींबू का इस्तेमाल फायदेमंद है। चेहरे पर एग व्हाइट लगाने से स्किन का ढीलापन दूर होता है और इसके साथ ही Oil कंट्रोल होता है। वहीं, नींबू में भरपूर मात्रा में विटमिन सी पाया जाता है, जो स्किन के दाग कम करने में मदद करता है। इसके लिए एक एग वाइट फेंटकर इसमें एक चम्मच नींबू डालकर मिलाएं। इसके बाद रुई की मदद से इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने दें। बाद में ठंडे पानी से चेहरा साफ कर लें।

हल्दी रामबाण (The Face Has Open Pores Try These Tips)

खुले पोर्स को बंद करने में हल्दी मददगारी होती है। हल्दी में एंटी-बैक्टीरियल गुण, पोर्स में छुपे बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं। इसके लिए एक चम्मच हल्दी में एक चम्मच गुलाब जल या दूध मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 10 मिनट के बाद अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

चेहरे पर लगाएं केला, बनाएं चमकदार (The Face Has Open Pores Try These Tips)

केले के छिलके में एंटीआक्सीडेंट होता है जो खुले पोर्स को बंद करने में मदद करता है। इसके साथ ही यह चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसके लिए केले को छील कर उसके छिलके को अपने चेहरे पर घिसें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरा साफ कर लें।

The Face Has Open Pores Try These Tips

Also Read : Kiku Sharda on Set Of Indian Game Show Host By Bharti and Harsh

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

SC on Private Property: आम भलाई के लिए किसी की निजी संपत्ति पर कब्जा करने वाले सवाल पर सुप्रीम कोर्ट, कहा यह खतरनाक!
Heeramandi Screening: रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य के साथ ट्विनिंग करती दिखीं अनन्या पांडे, फैंस ने किया रिएक्ट -Indianews
Islamabad: ईरान और पाकिस्तान हुए अंतिम मुक्त व्यापार समझौते पर सहमत, जानें किन मुद्दों को किया शामिल-Indianews
Delhi Air Pollution: दिल्ली- NCR की हवा में बदलाव, जानें आज का AQI – indianews
Weather Update: झमाझम बारिश के बाद तेज धूप, कई राज्यों में लू का अलर्ट; जानें आज का IMD अपडेट-  indianews
Petrol Diesel Price: 25 अप्रैल का पेट्रोल-डीजल रेट आया सामने, जानें देशभर कच्चे तेल का भाव-indianews  
Aaj Ka Rashifal: आज इन राशियों को मिलेगा गुड न्यूज, जानें अपना राशिफल- indianews  
ADVERTISEMENT