होम / Amazing Soft Drink ऋतु के हिसाब से पीनेवाले एक बढ़िया स्वादिष्ट शरबत बनाने की विधि

Amazing Soft Drink ऋतु के हिसाब से पीनेवाले एक बढ़िया स्वादिष्ट शरबत बनाने की विधि

Bharat Mehndiratta • LAST UPDATED : October 26, 2021, 8:51 am IST

नेचुरोपैथ कौशल
Amazing Soft Drink

1. अदरख 100/150 ग्राम,
2. नींबू (लेमन) 200 ग्राम,
3. नमक 1 टेबल स्पून,
4. देशी खांड (चीनी) 200 ग्राम,
5. पानी 300 ml
6. कालानमक 1 टेबल स्पून,
7. काली मिर्च (ब्लैक पिप्पर) पाउडर 1 टेबल स्पून,
8. जीरा (रोस्टेड) पाउडर 1 टेबल स्पून।

विधिः

●सब से पहले अदरक को धोकर साफ पानी में 6-8 घंटे भिगोये।
●बाद में उसका रस निकाल कर रख लीजिये।
(अगर रस निकालने वाली मशीन हो तो 100 ग्राम अदरक लीजिए और छीलकर रस निकालना है तो 150 ग्राम अदरक लीजिए)।
●अब 200 ग्राम नींबू (लेमन) का रस अच्छे से निकाल के रखिए।
●अब एक बर्तन में 300 मिली पानी में 200 ग्राम देशी खांड डाल के 5 मिनट मध्यम आंच पे गरम कीजिए और उसे अच्छे से ठंडा होने दीजिए तो उसकी चासनी बन जायेगी।
●अब उस चासनी में नींबू (लेमन) का रस और अदरक का रस और नमक डालकर अच्छे से मिला लीजिए।
●आप का शरबत का बेज तैयार है।
●अब काला नमक, काली मिर्च और रोस्टेड जीरा पाउडर आपस में मिला कर अलग से भर के रखे।

इस्तेमाल की विधिः

  • इस शरबत का बेज 4 टेबल स्पून को एक ग्लास में डाले और लगभग आधा गिलास पानी उसमें डाले.!
  • अब उस ग्लास में तैयार किया गया पाउडर ½ टी स्पून डालिये और चम्मच से मिलाकर सिप सिप से पी लीजिए।
  • दिन में चार-पांच गिलास पी सकते हैं और बडा स्वादिष्ट लगता है।
  • यह शरबत बेज़ लम्बे अर्से तक खराब नहीं होता है।
  • इसे फ्रिज में भी रख सकते हैं लेकिन फ़्रीजर में नहीं।
  • इस से सभी प्रकार की सर्दी तुरंत ठीक हो जाती है।
  • सब प्रकार की एलर्जी में ये शरबत जरूर फायदा करता है।
  • जिनकी जठराग्नि मंद है उसे भूख लगाता है।
  • गैस एसिडिटी में राहत देता है।

 

ध्यान में रखने वाली बातः

  • सुगर के रोगी इसमें चासनी के प्रयोग ना करे, ताजा बना के पीये।
  • दिल के मरीज हो या हाई बीपी के मरीज हो तो सेंधा नमक बहुत फायदेमंद होगा।

    Connect With Us: Twitter Facebook

लेटेस्ट खबरें

Kangana Ranaut ने अपने चुनावी मुद्दों का किया खुलासा, कहा- हीरोइन नहीं बहन और बेटी समझिए
Raju Pal Murder Case: राजू पाल हत्याकांड में सात लोग दोषी करार, अतीक अहमद का भी नाम शामिल
Arvind Kejriwal: केंद्रीय मंत्री पुरी का हमला, बोलें- “केजरीवाल का टाइम लिमिटेड, मैडम पद के लिए तैयारी कर रहीं”
Ananya Panday ने BFF Suhana Khan को दी ये बड़ी सलाह, बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को लेकर कही ये बात
51 साल की उम्र में ‘चक दे इंडिया’ फेम Vidya Malvade ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, बिकनी में शेयर की तस्वीरें
IPL 2024: मैच से पहले दोनों टीम जान लेते हैं पिच का हाल, फिर बनाते हैं रणनीति
Mukhtar Ansari Death: अखिलेश, तेजस्वी, ओवैसी…समेत इन नेताओं ने मुख्तार के मौत पर खड़ा किया सवाल, जांच की मांग
ADVERTISEMENT