India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमाचल के मंडी जिले के सुकेत वन मंडल के कांगू वन परिक्षेत्र के बरोटी गांव में सोमवार की सुबह रिहायशी इलाके के पास 12 फुट लंबा अजगर देखनो को मिला। लोगों में दहशत का माहाौल रहा। लोगों ने अजगर की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग की टीम तुंरत मौके प पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया। इसके बाद लोगों ने राहत ली। मिली जानकारी के अनुसार बरोटी गांव में रिहायशी इलाके में 1 मकान की दीवार के पास करीब 11बजे लोगों ने 1 विशाल अजगर को कुंडली मार कर बैठा देगा।

वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अजगर देखकर लोगो में डर का मौहाल बन गया था। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी। इसके बाद वन परिक्षेत्र कांगू की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को पकड़कर साथ ले गई। अधिकारी सुकेत राकेश कटोच ने कहा कि रिहायशी इलाके में पाया गया अजगर लगभग 12 फुट लंबा और 50 किलो वजन था। उन्होंने बताया अजगर की यह प्रजाति वन संरक्षण अधिनियम की अनुसूची-1 की श्रेणी में आती है। साथ ही उन्होने कहा पकड़े गए अजगर को जंगल में सही स्थान पर छोड़ा जाएगा।