India News (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में सोमवार और मंगलवार को लगातार बर्फबारी के कारण तीन राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 177 सड़कें बंद हो गईं।
पर्यटक बड़ी संख्या में…
शिमला, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू समेत कई इलाकों में बर्फबारी के कारण शीतलहर बढ़ गई है। शिमला होटल एंड टूरिज्म स्टेकहोल्डर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एमके सेठ ने बताया कि बर्फबारी के कारण शिमला में होटलों की बुकिंग 70 फीसदी से अधिक हो गई है। बर्फबारी के कारण व्हाइट क्रिसमस की उम्मीद में पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव (राजस्व एवं आपदा प्रबंधन) ओंकार शर्मा ने बताया कि कुल्लू जिले में अटल सुरंग के पास फंसे 500 से अधिक पर्यटकों को सोमवार देर रात सुरक्षित बचा लिया गया।
प्रशासन की सलाह का पालन
जानकारी के मुताबिक, बर्फबारी के कारण शिमला में 89, किन्नौर में 44 और मंडी में 25 सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा 683 ट्रांसफार्मर खराब होने से कई इलाकों में बिजली गुल है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, हमीरपुर और मंडी में कड़ाके की ठंड के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ और घने कोहरे के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 6.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि वे जिला प्रशासन की सलाह का पालन करें और बर्फ में सावधानी से यात्रा करें।