Hindi News / Himachal Pradesh / 33 Year Old Youth Dies Of Drug Addiction In Manali Body Found In Washroom

मनाली में 33 साल के युवक की चिट्टे से मौत, वॉशरूम में मिली लाश

India News (इंडिया न्यूज),Himachal Chitta Mafia: मनाली में पब्लिक टॉयलेट में एक ड्रग एडिक्ट युवक की लाश मिली है। आशंका है कि चिट्टे के सेवन से युवक की मौत हुई है।  हालांकि, मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन युवक लंबे समय से चिट्टे का सेवन करता आ हा […]

BY: Prakhar Tiwari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Chitta Mafia: मनाली में पब्लिक टॉयलेट में एक ड्रग एडिक्ट युवक की लाश मिली है। आशंका है कि चिट्टे के सेवन से युवक की मौत हुई है।  हालांकि, मौत के कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन युवक लंबे समय से चिट्टे का सेवन करता आ हा था और ड्रग एडिक्ट था।  फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और जांच कर रही है। मनाली पुलिस ने मामले की पुष्टी की है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि मनाली शहर में टॉयलेट में काफी समय से 1 युवक घुसा हुआ है और बाहर नहीं निकल रहा है। मौके पुलिस पुलिस जवान विनोद कुमार गए। उनके साथ नगर परिषद के लोग भी साथ थे।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

आपको बता दें कि पुलिस को दिए बयान में मनाली के गोम्पा रोड की रहने वाली महिला ने बताया कि करीब 2 बजे दिन वब अपनी दुकान से नगर परिषद कार्यालय के पीछे बने शौचालय में गई थी।  इस गदौरान शौचालय का दरवाजा बंद। उसने दरवाजा खोलने का प्रयास किया।  लेकिन दरवाजा खुला नहीं।  हालांकि, दरवाजे के स्पेश से जब उन्होंने अंदर झांकर देखा तो युवक गिरा हुआ था।  इसके बाद नगर निगम को सूचना दी गई और बाद में पुलिस को बुलाया गया।  बाद में जब दरवाजा खोला तो यवक मृत हाल में पाया गया। मृतक की पहचान 17 मील के गांव ब्राण के अर्जुन राणा (33) के रूप में हुई है। पुलिस ने युवक के परिजनों को मौके पर बुलाया था और उनके बयान दर्ज किए।  परिवार ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का आदी था। फिलहाल, लाश को मनाली अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Tags:

Himachal Chitta Mafia
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue