India News (इंडिया न्यूज), Viral Video: एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की बसों को निशाना बनाया गया। इस बार HRTC की बसों को पंजाब में निशाना बनाया गया है। जी हाँ अमृतसर में ही एचआरटीसी की 4 बसों पर हमला किया गया है, इस दौरान बस के शीशे तोड़ने के बाद उस पर खालिस्तान लिखा गया है। एक बार फिर से हिमाचल प्रदेश की बसों को निशाना बनाया गया वहीँ फिर अब उनकी सुरक्षा पर भी सवाल खड़े होने लग गए हैं।

  • बसों पर लिखा गया खालिस्तान
  • लगातार हो रहा हमला

वजन घटाने के लिए बस सुबह पी ले ये 5 ड्रिंक

बसों पर लिखा गया खालिस्तान

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये घटना अमृतसर बस स्टैंड पर हुई है। वहीँ इस घटना के बाद पंजाब में हड़कंप मच गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस वीडियो में देखा जा सकता है कि बस के फ्रंट शीशे को बुरी तरह से तोड़ दिया गया है। इतना ही नहीं बल्कि बस की ड्राइवर वाली खिड़की पर पंजाबी में खालिस्तान भी लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक, बताया जा रहा है कि ये बसें बिलासपुर, ऊना, देहरा और हमीरपुर डिपो की है। इनमें तीन बसों के फ्रंट के शीशे तोड़े गए और बाकी बसों पर आगे और साइड में खालिस्तान लिखा गया है।

अपने ही बने खून के प्यासे, मंदिर में संत ने साधु की चाकू से बेरहमी से की हत्या, मंजर देख कांप उठे श्रद्धालु

लगातार हो रहा हमला

कई समय से हिमाचल प्रदेश और पंजाब के खालिस्तानी समर्थकों के बीच विवाद चल रहा है। जिसके बाद पंजाब में हिमाचल की बसों को लगातार निशाना भी बनाया जा रहा है। इससे पहले भी ऐसी ही कई बसों को निशाना बनाया गया है। इससे कुछ समय पहले संगरूर में भी चंबा से दिल्ली जा रही बस के शीशे तोड़े गए थे। वहीँ मोहाली के खरड़ में भी बस पर हमला किया गया था। कहा जा रहा है कि ये सभी हमले खालिस्तानी समर्थकों द्वारा ही किए जा रहे हैं।

रोहतक सड़क हादसे ने ले ली पुलिसकर्मी की जान, परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल, वाहन चालक मौके से फरार