India News (इंडिया न्यूज),Kullu Murder: राष्ट्र स्तरीय मनाली विंटर कार्निंवल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में 1 युवक की हत्या से चारो तरफ सनसनी फैल गई है। कार्निंवल के दौरान नगर परिषद के कार्यालय के समीप अचानक युवक का किसी ने गला रेत दिया। हालांकि युवक को पुलिस अस्पताल लेकर आ रही थी लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। 1आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार, मनुरंगशाला में विंटर कार्निंवल के कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद के कार्यालय के पास दर्शकदीर्घा में ही वशिष्ट के दक्ष का किसी ने बोतल से गले में वार कर दिया। इससे वह बुरी तरह से लहूलुहाल हो गया।

ग्रामीणों को समझाया

नौकरी पर तैनात पुलिस कर्मी उसे तुरंत अस्पताल लेकर आए लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अस्पताल में चिकित्सक ने उसको मृत घोषित कर दिया। अभी तक हमला करने वालों का पता नहीं चल पाया है। उधर, अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठ गए हैं। अस्पताल में जुटी लोगों की भीड़ को समझाने थाना प्रभारी खुद मौके पर गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया।

उन्होंने इन्कार नहीं किया

आपको बता दें कि गुरुवार सुबह 10:00 बजे ही विधायक भुवनेश्वर गौड़, एसडीएम रमण कुमार शर्मा, DSP केडी शर्मा भी मौके पर पहुंचे। हत्या मामले की जानकारी देने के लिए SP गोकुल चंद्रन कार्तिकेयन खुद मनाली पहुंचे। उन्होंने बताया कि हत्या मामले में 1 युवक को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि युवक को बोतल से गले में वार किया गया। पुलिस की जांच लगातार जारी है। इस मामले में और गिरफ्तारी होने की उम्मीद से उन्होंने इन्कार नहीं किया।