India News Himachal (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में 2 दिन भारी बारिश होगीं वहीं राज्य के दुसरे इलाकों में 8 सितंबर तक हल्की बारिश होने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कुछ इलाकों में 2 और 3 सितंबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट है। रविवार की रात को हिमाचल के नाहन में 143.5 mm, श्री नयना देवी 130.6 mm, पच्छाद 83.0 mm, पांवटा साहिब 72.6 mm, कटौला 55.1 mm, धौलाकुआं 66.0 mm, सुंदरनगर 46.2 mm, पंडोह 34.0 mm, चंबा 33.0 mm, भरमौर 32.0 mm, धर्मशाला 13.2 mm, पालमपुर 30.0 mm, मंडी 19.2 mm, भरमौर 32.0 mm और नेरी में 21.0 mm, बारिश दर्ज की गई हैं। सोमवार की सुबह राजधानी शिमला में हल्की बारिश दर्ज की गई हैं।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह 10:00 बजे तक राज्य में जगह-जगह लैंडस्लाइड से एक NH के साथ 110 सड़कों पर गाड़ी की आवाजाही ठप हो गई हैं। इसके अलावा 427 बिजली ट्रांसफार्मर भी खराब चल रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत मंडी, सिरमौर, शिमला, कुल्लू व कांगड़ा जिले में हुई हैं। पांवटा-शिलाई NH-707 पर हईनधार के पास लैंडस्लाइड हुआ है।
बता दें कि, हिमाचल के शिमला में मिनिमम टेंपरेचर 16.6, धर्मशाला 20.0, सुंदरनगर 21.6, मंडी 22.1, भुंतर 22.1, कल्पा 15.5, ऊना 23.4, नाहन 23.1, केलांग 13.6, कसौली 19.0, पालमपुर 19.0, सोलन 20.6, मनाली 19.2, कांगड़ा 22.4, बिलासपुर 25.0, चंबा 22.6, डलहौजी 14.9, कुकुमसेरी 11.8, धौलाकुआं 23.0, बरठीं 24.9, समदो 17.7, पांवटा साहिब 24.0, सराहन 18.5, देहरा गोपीपुर 24.0, पालमपुर 19.0, ताबो 14.0, मशोबरा 16.2, नेरी 16.2 व सैंज में 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुई है।
IIT Baba Abhay Singh in Mahakumbh: आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने कहा कि मुझे मुसलमानों…
India News (इंडिया न्यूज),Shikhar Dhawan Case: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन को…
Attack On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ पर जानलेवा हमले और चोरी की घटना को…
Gopalganj News: बिहार के गोपालगंज जिले के 47 लोग थाईलैंड, वियतनाम, म्यांमार और कंबोडिया में…
Attack On Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान पर डाकुओं ने चाकू से 6…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Assembly Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बीजेपी…