India News HP (इंडिया न्यूज़),Arvind Singh: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों से लोहा लेते समय बलिदान हुए हमीरपुर के लहद गांव के जवान अरविंद का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। आपको बता दें कि सेना में ही काम कर रहे छोटे भाई परमजीत ने बलिदानी बड़े भाई अरविंद की चिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि पार्थिव देह घर पहुंचते ही चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। पौने बारह बजे के लगभग बलिदानी की पार्थिव देह घर पर पहुंची तो मां और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल हो गया।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरविंद सिंह की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोगो आंखें नम हो गई थीं। गांव में पहुंचने से पहले रोड से गांव तक युवाओं ने अधिक मात्रा में बाइक रैली निकालकर बलिदानी अरविंद सिंह को श्रद्धांजलि दी और भारत माता की जय के नारे भी लगाए। बता दें कि किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ के दौरान सिपाही अरविंद बलिदान हुए थे। आपको बता दें कि अरविंद सिंह साल 2017 में डोगरा रेजिमेंट में भर्ती हुए थे और राष्ट्रीय राइफल्स में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे थे।
अरविंद का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव में ही शमशान घाट में किया गया। इस मौके पर उपायुक्त हमीरपुर अमरजीत सिंह, ASP राजेश कुमार, नादौन SDM अपराजिता चंदेल के साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। वहीं, शहीद अरविंद के चचेरे भाई संदीप कुमार ने कहा कि अरविंद अभी कुछ दिन पहले ही जन्माष्टमी के अवसर के दौरान घर पर आए थे और छुट्टियां बिताकर वापस चले गए थे। उन्होंने अरविंद की शहादत पर बड़ा फख्र है।
Pitru Paksha 2024 Dates: कब से शुरू होगा पितृपक्ष, जानें तिथियां और श्राद्ध करने का सही समय
बाराबंकी से हादसे की दास्तां India News (इंडिया न्यूज), UP: शनिवार की रात एक छोटी-सी…
Roti In Pressure Cooker: रोटियां सेंकने का झंझट बहुत लोगों के लिए परेशानी का कारण…
India News (इंडिया न्यूज), Give Up Abhiyan: जालौर जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के…
India News (इंडिया न्यूज), Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के लक्ष्मीपुरा गांव में…
Israel-Hamas War:गाजा युद्ध के 14 महीने बाद भी गाजा में इजरायल के हमले जारी हैं।…
India News (इंडिया न्यूज),PM Modi:रविवार को पीएम मोदी को कुवैत के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर…