India News (इंडिया न्यूज)Himachal news: ऊना जिले के हरोली के भदासली गांव में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी देशदीप समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मुख्य आरोपी से अभी वारदात में प्रयुक्त राइफल जब्त नहीं की गई है। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे अधिवक्ता देशदीप जसवाल ने जमीनी विवाद को लेकर अपने ही गांव के एक परिवार के पिता-पुत्र को गोली मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी ने एक अन्य युवक पर भी गोली चलाई, जो बाल-बाल बच गया। वारदात के बाद आरोपी देशदीप और उसके साथ आए आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया।
प्रत्यक्षदर्शियों से अहम सुराग मिलने के बाद पुलिस ने वारदात में देशदीप का साथ देने वाले चार आरोपियों को देर रात ऊना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गोली चलाने वाले देशदीप के बारे में इनपुट जुटाए गए। इसी आधार पर मंगलवार सुबह देशदीप को भी ऊना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। बुधवार को शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। सोमवार को आरोपियों ने वार्ड-1 लोअर भदसाली निवासी संजीव कुमार (51) और उसके बेटे रविंद्र कुमार (26) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आरोपियों में देशदीप, रमेश चंद, ओम प्रकाश, हरदीप राणा, अनुज जसवाल शामिल हैं।
India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के मुजफ्फरनगर के चरथावल में विभिन्न मांगों को लेकर…
Today Rashifal of 25 December 2024: 25 दिसंबर को प्रत्येक राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों के…
India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच सिग्नल फ्री परियोजना का…
India News (इंडिया न्यूज),Congress Candidates List: आगामी राजधानी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: AAP उम्मीदवार अवध ओझा के बयान से दिल्ली…