India News (इंडिया न्यूज), Bird Flu In Himachal: हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू के खतरे को लेकर पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इस समय सर्दी का मौसम है और विदेशी प्रवासी पक्षी प्रदेश की विभिन्न झीलों में पहुंचने लगे हैं। खासकर सिरमौर जिले की रेणुका झील, कांगड़ा जिले का पौंग डैम और बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में इन पक्षियों का आगमन हो चुका है। ऐसे में बर्ड फ्लू के फैलने का खतरा बढ़ गया है, क्योंकि इस समय पक्षियों में बर्ड फ्लू (एवियन इंफ्लूएंजा) फैलने की आशंका रहती है।
पशुपालन विभाग ने इस खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा इंतजाम किए हैं। विभाग की ओर से जिला और खंड स्तर पर रैपिड एक्शन टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों द्वारा पोल्ट्री फार्मों से सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक जिला सोलन से 60 सैंपल लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्योरिटी लैब भेजा गया है। हालांकि, फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन विभाग सुरक्षा के लिहाज से पूरी तैयारी में है।
पशुपालन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी पक्षी की प्राकृतिक मौत होती है, तो इसकी सूचना तुरंत विभाग को दी जाए। कुछ साल पहले पौंग झील में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले पक्षियों में फ्लू एबियन इंफ्लूएंजा वायरस (एच5एन1) के लक्षण पाए गए थे, जो कि सामान्य बर्ड फ्लू वायरस (एच1एन1) से ज्यादा खतरनाक होता है। यह वायरस पक्षियों के अलावा इंसानों के लिए भी घातक हो सकता है।
Himachal Weather Update: घने कोहरे की बिछी चादर, ठंडी हवाओं से बढ़ी सर्दी, जाने मौसम का पूरा मिजाज…
India News (इंडिया न्यूज), Bhopal News: मध्य प्रदेश में भोपाल के एमपी नगर स्थित एक…
Numerology 18 January 2025: आज माघ कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि और शनिवार है। पंचमी तिथि…
Aaj ka Mausam: दिल्ली में मौसम हर दिन बदल रहा है। सुबह से ही घना…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: मध्यप्रदेश में ठंड ने एक बार फिर जोर…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में आज मौसम के मिजाज बदल सकते हैं।…
Today Rashifal of 18 January 2025: जानें आज का राशिफल