India News (इंडिया न्यूज),Budget 2025: केंद्रीय बजट में आयकर सीमा बढ़ाने की घोषणा से राजधानी के कारोबारी बहुत खुश हैं। इनका कहना है कि आयकर सीमा बढ़ने से हजारों रुपये टैक्स की बचत होगी। महंगाई के दौर में लोगों की क्रय शक्ति बढ़ेगी। यह पैसा किसी न किसी रूप में बाजार में आएगा जिससे कारोबार बढ़ेगा। वहीं, कुछ कारोबारी बजट में सुरक्षा बीमा न मिलने से काफी निराश भी हैं।

खरीदारी बढ़ने की भी उम्मीद है

आपको बता दें कि कारोबारियों के अनुसार आयकर सीमा बढ़ने से छोटे और मध्यम दुकानदारों को भी फायदा होगा। कर्मचारियों की तरह इन्हें भी अब पहले से कम आयकर देना होगा। इस तरह आयकर में होने वाली बचत से इनके कारोबार को लाभ मिलेगा। केंद्रीय बजट में इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई उत्पाद सस्ते भी हुए हैं जिससे खरीदारी बढ़ने की भी उम्मीद है। दुकानदारों की बीमा या पेंशन को की उम्मीद पूरी नहीं हुई।

कारोबार बढ़ेगा

जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार ने आयकर सीमा बढ़ाकर करदाताओं को बड़ी राहत दी है। अब टैक्स की जो बचत होगी, वह बाजार में पहुंचेगी जिससे कारोबार बढ़ेगा। छोटे कारोबारियों को भी अब टैक्स से राहत मिलेगी। यह राहत भरा फैसला है।