India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh : हिमाचल के कांगड़ा में नंबर प्लेट बदलकर रोड पर दौड़ रहे वाहन का मामला चर्चा में बना है। बता दें कि यह वाहन एक उच्च स्तरीय संस्थान के प्रमुख का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 1 ही वाहन को कभी पीली तो कभी सफेद रंग की नंबर प्लेट लगाकर चलाया जा रहा है। संस्थान के साथ यह वाहन अनुबंधित तौर पर जुड़ा है। खास बात यह है कि जब पीले रंग की नंबर प्लेट लगती है तो उस पर एचपी-01डी सीरीज का पंजीकरण नंबर लिखा होता है। लेकिन, सफेद रंग वाली नंबर प्लेट में डी गायब है। केवल HP-01 और आगे के 4 नंबर दर्ज हैं।
निजी वाहनों के लिए आवंटित
वाहन की नंबर प्लेट से इस तरह की छेड़छाड़ यातायात नियमों को भी ठेंगा दिखा रही है। दरअसल HP 01डी और पीली पट्टी वाली नंबर प्लेट कांगड़ा जिला RTO की ओर से टैक्सी के लिए आवंटित की गई हैं, जबकि एचपी-01 शिमला जिला में निजी वाहनों के लिए आवंटित हैं। हैरानी की बात यह है कि अगर कांगड़ा जिले में सेवारत प्रभावशाली व्यक्ति के साथ एटैच वाहन की अगर कभी टक्कर हो अ जाए या कोई अन्य अपराध हो जाए तो पुलिस के लिए मामले को सुलझाना टेढ़ी खीर साबित हो ।
गाड़ी की खोज शुरू कर दी
आपको बता दें कि मामला ध्यान में आने के बाद कांगड़ा पुलिस हरकत में आई है और संबंधित गाड़ी की खोज शुरू कर र दी है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि संबंधित मामले की जांच की जाएगी। धर्मशाला ट्रैफिक पुलिस प्रभारी रणजीत सिंहने बताया कि एचपी-01डी सीरीज वाली गाड़ी कांगड़ा में पंजीकृत है।। बिना डी वाला वाहन अभी तक की जांच पड़ताल में कहीं भी दर्ज नजर नहीं आ रहा। नजर आते ही कब्जे में लिया जाएगा।