India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमचाल प्रदेश में हिमकेयर योजना के बाद अब सहारा योजना की भी सरकार जांच पड़ताल करवाएगी। सहारा योजना में दाखिल कैंसर और थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के उपचार के लिए हर महीने 3,000 रुपये दिए जाते हैं। योजना में ऐसे भी लोग शामिल हैं, जिनकी उंगली कटी है। CM सुक्खू ने बीजेपी विधायक सुधीर शर्मा, रणधीर शर्मा और अन्य की ओर से पूछे गए सवालो के उत्तर में बताया । सदन में बीजेपी की ओर से हिमकेयर और सहारा योजना को लेकर 1 के बाद 1 कई सवाल किए गए।
157 निजी अस्पतालों के खिलाफ जांच
स्वास्थ्य मंत्री को घिरता देख । CM को मोर्चा संभालना पड़ा। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बताया कि सरकार ने सहारा योजना के तहत मिलने वाली राशि रोक दी है। 5,329 लोगों को रुपये नहीं मिला है। CM ने बताया कि हिमकेयर में निजी हॉस्पिटल की इंपैनलमेंट, समाप्त की गई है। निजी हॉस्पिटल में हर्निया के ऑपरेशन बिल 25 हजार की जगह 1 लाख कर दिया गया। सरकार योजना की जांच पड़ताल हो रही है। वहीं, सहारा योजना पूर्व बीजेपी सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई थी। इसमें कौन-कौन लाभार्थी शामिल हुए हैं, इसको देखा जा रहा है। CM ने कहा कि प्रदेश में 157 निजी हॉस्पिटल के खिलाफ जांच पड़ताल हो रही है। हिमकेयर योजना में 60 करोड़ जारी हुए हैं।
PM Awas Yojana: हिमाचल में 92,364 घर बनाने के लिए केंद्र की मंजूरी