India News  Himachal (इंडिया न्यूज) Himachal News: हिमाचल प्रदेश में राजधानी शिमला के उपनगर संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण के बाद से माहौल लगातार गरमाया हुआ है। प्रदेश भर में विभिन्न हिंदू संगठन मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराने की पुरजोर मांग उठा रहे हैं। जगह-जगह विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है।

विरोध प्रदर्शन को लेकर क्या है मांग

जानकारी के मुताबिक बता दें कि शनिवार को शिमला समेत प्रदेश के अलग- अलग जिले में हिंदू सड़कों पर उतरे और विरोध प्रदर्शन किया।इस विरोध प्रदर्शन में भारत सरकार से वक्फ बोर्ड को खत्म करने और हिमाचल में अवैध मस्जिदों और धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगाने की मांगें शामिल हैं। इस संबंध में डीसी को ज्ञापन भी सौंपा गया।

प्रदेश के 16 शहरों में प्रदर्शन

वहीं देवभूमि संघर्ष समिति के संयोजक भारत भूषण ने कहा कि समिति के बैनर तले प्रदेश के 16 शहरों में प्रदर्शन किए गए हैं। इसका मकसद सरकार को जगाना है, ताकि वह संजौली की विवादित अवैध मस्जिद पर दोहरा मापदंड न अपनाए। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की लीपापोती काम नहीं आएगी। भारत भूषण ने कहा कि पुलिस ने  बताया कि संजौली मस्जिद के अवैध ढांचे को सील कर दिया गया है और किसी को भी मस्जिद स्थल पर जाने की इजाजत नहीं है।

Himachal Accident: हिमाचल में दर्दनाक हादसा! बस की चपेट में आने से युवक की मौत

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में खेत में गड़ा शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस