हिमाचल प्रदेश

डिलिवरी के बाद बच्चे की हुई मौत, अस्पातल पर लगा बड़ा आरोप

India News (इंडिया न्यूज),himachal news:  बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ढाबण के डडोह गांव निवासी दंपत्ति ने सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर पर डिलिवरी में लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। धनी राम और उनकी पत्नी अर्चना ने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प पर शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल को ईमेल के माध्यम से शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग उठाई है।

क्या है पूरा मामला

शिकायतकर्ता 38 वर्षीय अर्चना ने बताया कि 18 दिसंबर को प्रवस के लिए उसे सिविल हास्पिटल सुंदरनगर में भर्ती करवाया गया। 26 घंटों तक वो दर्द से कराहती रही लेकिन उसकी डिलिवरी की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया गया। परिजनों द्वारा सिजेरियन का निवेदन करने के बाद भी नॉर्मल डिलिवरी ही करवाई गई। 19 दिसंबर को डिलिवरी हुई तो बच्चा बाहर नहीं आ रहा था। अर्चना का आरोप है कि लेबर रूम में मौजूद नर्सों ने उसके पेट पर चढ़कर जबरन बच्चे को बाहर निकाला।

डिलिवरी से पहले उसके बच्चे के गर्भ..

जब बच्चा पैदा हुआ तो वहीं बिल्कुल भी नहीं रोया। ऐसे में डॉक्टर ने उसे तुरंत प्रभाव से मेडिकल कॉलेज नेरचौक रेफर कर दिया जबकि अर्चना को वहीं पर ही रखा। 23 दिसंबर को उपचार के दौरान इस नवजात की मौत हो गई। बताया गया कि बच्चे के सभी ऑर्गन फेल हो गए थे जिस कारण उसकी मौत हुई। अर्चना का कहना है कि डिलिवरी से पहले उसके बच्चे के गर्भ के सभी टेस्ट सामान्य थे। डिलिवरी करवाने के दौरान लपरवाही के कारण उसके बच्चे की मौत हुई है।

मामले की निष्पक्ष जांच..

अर्चना के पति धनी राम ने बताया कि उन्होंने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प के 1100 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के साथ ही स्वास्थ्य मंत्री डा. कर्नल धनी राम शांडिल, नाचन के विधायक विनोद कुमार, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और सुंदरनगर अस्पताल प्रबंधन ईमेल के माध्यम से शिकायत भेज दी है। इन्होंने मांग उठाई है कि मामले की निष्पक्ष जांच करके दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अम्ल में लाई जाए क्योंकि यह सरासर लापरवाही का मामला है। अस्पताल के स्टाफ का व्यवहार भी मरीज के प्रति सही नहीं था और लेबर रूम में किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा था।

CM मोहन यादव कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले, ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए बनेगा अटल सेवा सदन

 

Deepika Tiwari

Deepika Tiwari is a seasoned professional in the field of political content writing, with over a year of valuable experience under her belt.

Recent Posts

हापुड़ में स्कॉर्पियो कार ने मचाई तबाही, 2 युवकों को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा, दोनों की मौत

India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…

2 hours ago