हिमाचल प्रदेश

Chitta In Himachal: छात्रों के जरिये शिमला में पहुंच रहा चिट्टा, पुलिस की जांच में चौंकाने वाले खुलासे

India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: 16 जुलाई को हिमाचल प्रदेश के जिले शिमला में चिट्टे के साथ राजधानी दिल्ली में पकड़े गए 2 युवकों से पुलिस ने पूछताछ के बाद विभिन्न खुलासे किए हैं। पुलिस जांच पड़ताल में पता चला कि दिल्ली से चिट्टा लाकर शिमला में बेचा जा रहा है। आपको बता दें कि तस्कर इसमें राजधानी दिल्ली के नशेड़ी युवाओं का उपयोग कर रहे हैं।

जांच में हैरान करने वाला खुलासा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें कई कॉलेज छात्र भी शामिल हैं, बता दें कि नशे और पैसे के लालच में आकर चिट्टे की तस्करी का काम कर रहे हैं। 16 जुलाई को शिमला में चिट्टे के साथ पकड़े राजधानी दिल्ली के 2युवकों ने पूछताछ के बाद पुलिस जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है।

रोहित पांडे बेरोजगार है

मास्टर माइंड दिल्ली का रहने वाला है।कई सालों से वह ड्रग पैडलर्स के सहारे  शिमला में चिट्टे तस्करी का रैकेट चल रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सदर थाना पुलिस ने पुराने बस स्टैंड के पास  1 होटल में दबिश देकर को सूरज और रोहित पांडे को 6.380 चिट्टा सहित भार मापने की डिजिटल मशीन के साथ हिरासत में लिया है। बता दें कि आरोपी सूरज दिल्ली में BSC प्रथम सेमेस्टर का छात्र है जबकि रोहित पांडे कोई भी काम नहीं करता है।

Prakhar Tiwari

Recent Posts

नेपाल के अलावा इन देशों के नागरिक भारतीय सेना में दिखाते हैं दमखम, जानें किन देशों की सेना में एंट्री नहीं

Indian Army: भारतीय सेना अपने साहस के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। साथ ही…

27 minutes ago