India News HP (इंडिया न्यूज़), Himachal News: हिमचाल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बड़ा ऐलान कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अनुरूप वित्त विभाग ने बुधवार को बुजुर्ग पेंशनरों की बकाया एरियर को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। प्रदेश सरकार ने 75 वर्ष या फिर उससे अधिक आयु वाले पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को बकाया एरियर का 50 प्रतिशत जारी का ऐलान कर दिया है। इनका शेष पेंशन एरियर बकाया 45 प्रतिशत है। बता दें कि 55 फीसदी पहले ही दे दिया है। यानी की अब 22.50 प्रतिशत एरियर मिलेगा। इतना ही शेष बचेगा। बता दें कि यह आदेश राज्य सरकार के प्रधान सचिव वित्त देवेश कुमार ने दिया हैं।
एरियर जारी करने का ऐलान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिन पेंशनभोगियों ने अगस्त में 75 साल की उम्र पूरी हो गई है, उनको इसका पूरा लाभ मिलेगा। साथ ही इन्हें कुल एरियर में से कुल बकाया राशि का 77.5% का भुगतान कर दिया जाएगा। बता दें कि 1 जनवरी 2016 से मिल रहे पेंशन लाभों के तहत देय होगा। यह किस्त सितंबर 2022 और मार्च 2024 की पिछली किस्तों के बाद मिल रही है। दरअसल नवीनतम भुगतान पेंशन या पारिवारिक पेंशन बकाया के शेष बचे 45% का 22.50% का होगा। पेंशन संवितरण प्राधिकरण (PDA) यह तय करेंगे कि बकाया भुगतान को अंतिम रूप देने से पहले से अधिक भुगतान की गई पेंशन राशि को समायोजित किया जाए। बता दें कि अगस्त 2024 तक संवितरण पूरा होगा हिमचाल प्रदेश के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने इसका ऐलान 15 अगस्त को देहरा में किया था। CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 75 साल से ज्यादा आयु के सभी पेंशनरों को इस वित्त वर्ष के आखिरी अंत सारा बकाया एरियर जारी करने का ऐलान किया है।