India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय बालिका दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या विद्यालय धर्मशाला का दौरा किया। जानकारी के मुताबिक, इस अवसर पर उन्होंने स्कूल की 351 छात्राओं को एक-एक हजार रुपये देने की घोषणा की और बच्चों को आत्मविश्वास बढ़ाने के खास टिप्स दिए।
उत्तराखंड में वोटों की गिनती जारी, जानें BJP और कांग्रेस में कौन सबसे आगे, यहां देखें नतीजे
जानें क्या कहा CM ने
बता दें, मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं भी सरकारी स्कूल में पढ़ा हूं, लेकिन आज के दौर में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों में आत्मविश्वास की कमी देखने को मिल रही है। ऐसे में, राज्य सरकार इस कमी को दूर करने के लिए कई कदम उठा रही है। शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए ठोस योजनाएं बनाई जा रही हैं ताकि कोई भी विद्यार्थी शिक्षा से वंचित न रहे।” इसके साथ-साथ मुख्यमंत्री ने स्कूल का निरीक्षण कर छात्रों को मिल रही सुविधाओं की जानकारी भी ली और उन्हें बेहतर नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी समस्याएं सुनीं और उनकी शिक्षा को लेकर सवाल भी पूछे।
विदेश यात्रा पर भेजे जाएंगे 50 मेधावी विद्यार्थी
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने भी बड़े कदमों का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट पर भेजा जाएगा। इसके तहत 50 मेधावी विद्यार्थियों को विदेश यात्रा पर भेजा जाएगा ताकि उनका उत्साहवर्धन हो और वे वैश्विक स्तर पर शिक्षा और संस्कृति को समझ सकें। इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने सैकड़ों खाली पद भरे हैं और 2020 से रुकी हुई उप-निदेशकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी की है। उन्होंने सरकारी स्कूलों में गुणात्मक सुधार का आश्वासन दिया।
अपहरण की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, जांच में आया हैरान कर देने वाला सच