India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu’s Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का पहला कैंसर संस्थान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह संस्थान मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रदेश में बढ़ते कैंसर के मामलों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस संस्थान का उद्देश्य कैंसर के मरीजों के इलाज के साथ-साथ कैंसर के कारणों का भी अध्ययन करना है। इसके लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) से सहयोग लिया जाएगा।
सीएम सुखविंद्र सुक्खू ने इस प्रोजेक्ट के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की थी और इसके लिए केंद्र से मंजूरी ली थी। अब स्वास्थ्य विभाग इस प्रोजेक्ट को लागू करने की योजना बना रहा है। इस कैंसर संस्थान में विशेष न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग होगा, जिसमें न्यूक्लियर लैब और साइक्लोट्रॉन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। संस्थान में कैंसर से संबंधित शोध और उपचार की भी सुविधा होगी।
Himachal Weather Update: मौसम ने ली करवट, घने कोहरे के साथ बर्फबारी और बारिश की अलर्ट
इस संस्थान की निर्माण लागत लगभग 300 करोड़ रुपये होगी। यहां कैंसर के मरीजों को आधुनिक तकनीक से इलाज मिलेगा। प्रदेश में कैंसर के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस संस्थान की अहमियत और भी बढ़ जाती है। खासकर महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर के मामले सामने आ रहे हैं।
इस संस्थान के साथ ही प्रदेश के जिला अस्पतालों और आदर्श स्वास्थ्य केंद्रों पर डे केयर कैंसर सेंटर भी खोले जाएंगे, जहां कैंसर के मरीजों को मुफ्त कीमोथेरेपी की सुविधा दी जाएगी। इस तरह से कैंसर के इलाज को प्रदेश के लोगों के लिए सुलभ और सस्ता बनाया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: इंदिरा निकेतन कामकाजी छात्रावास में BJP नेता सुषमा स्वराज की स्मृति…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली में बिछ चुकी चुनावी बिसात के बीच दिल्लीवासियों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dantewada News: बछत्तीसगढ़ के जगदलपुर में संचालित बस्तर डेयरी फार्म (BDF) के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal News: हिमाचल प्रदेश एक बार फिर चर्चा में है। हिमाचल के…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Weather: हिमाचल में घूमने का मन बना रहे सैलानियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की आईपी इस्टेट थाना की पुलिस…