India News (इंडिया न्यूज),Shimla: हिमाचल के CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को अंतरराज्यीय ढली बस अड्डे का उद्घाटन किया। बता दें कि इस अवसर पर डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री, पंचायतीराज मंत्री अनिरूद्ध सिंह, लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह, शिमला शहरी मंत्री हरीश जनारथा सहित अन्य मौजूद रहे। बस अड्डे में इसमें व्यावसायिक परिसर भी बनाया गया है। बस अड्डे में यात्रियों को कई सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई हैं। वहीं चौक पर बसों के मुड़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने से लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी छुटकारा मिलेगा।
बसों का संचालन होगा
आपको बता दें कि बस अड्डे के ग्राउंड फ्लोर में बसों के संचालन के लिए 8 काउंटर बनाए गए हैं। यहां से बसों का संचालन होगा । हालांकि, बस अड्डा से किन रूटों की बसें चलेंगी, यह अभी निर्धारित नहीं है। हर मंजिल पर सार्वजनिक शौचालयों की सुविधा उपलब्ध है। यहां लोगों को बैठने के लिए प्रतीक्षालय का भी बनाया गया है। दूसरी मंजिल पर चालकों-परिचालकों के लिए विश्राम रूम बनेहैं। बस अड्डे की तीसरी मंजिल पर HRTC के शिमला शहरी और शिमला ग्रामीण प्रबंधक के कार्यालय बने हैं।
कैफेटेरिया की सुविधा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बस अड्डे में यात्रियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। प्रदेश में पहली बार किसी बस अड्डे में महिलाओं के लिए वेटिंग रूम के अलावा धात्री महिलाओं के लिए फीडिंग रूम की व्यवस्था की गई है। ढली बस अड्डे में दिव्यांगों की सुविधा के लिए रैंप बनाए गए हैं। शौचालयों में भी रैंप की व्यवस्था की गई है, जिससे दिव्यांगों को इनका उपयोग करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके अलावा बस अड्डे में यात्रियों के लिए कैंटीन और कैफेटेरिया की सुविधा मिलेगी।
घर में बिल्ली का आना होता है शुभ या अशुभ? जानें सब कुछ