India News HP (इंडिया न्यूज़), Weather News: हिमचाल प्रदेश के कुल्लू-मनाली समेत लाहुल-स्पीति की चोटियों पर मंगलवार रात को बर्फ पड़ी है। रोहतांग दर्रे सहित मनाली-लेह मार्ग में भी बर्फ पड़ी है। लेकिन समय से पहले मौसम ठंडा होने से किसान बहुत परेशान है। लेकिन पर्यटन कारोबारी बहुत अधिक खुश हैं। बुधवार को सभी दर्रों में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही लेकिन ठंड में बढ़ोतरी देखनो को मिली।
40 सड़कें यातायात के लिए बंद
आपको बता दें कि हिमाचल में 40 सड़कें पर आवाजाही बंद है। जिन्हें खोलने की कोशिश की जा रही है। किन्नौर के निगुलसरी के निकट शिमला-रिकांगपिओ राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बहाल नहीं हुआ है। इस मार्ग पर मंगलवार शाम से यातायात बाधित है।
बरसात को लेकर येलो अलर्ट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ने लाहुल-स्पीति, किन्नौर व ऊना को छोड़ अन्य जिलों में कुछ स्थानों पर बहुत तेजआंधी और अधिक बरसात का येलो अलर्ट किया है। इस दौरान कुछ 1 स्थानों पर अचानक बाढ़ भी आ सकती है।जिस्पा और सरचू के पर्यटन कारोबारी दोरजे, पलजोर और टशी ने जानकारी दी कि आजकल पर्यटकों की संख्या बढ़ी है साथ ही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही बर्फ से पर्यटन को संजीवनी मिलेगी है।