India News (इंडिया न्यूज),Himacha news: न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से हिमाचल प्रदेश के कई मैदानी और पर्वतीय इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। मैदानी जिला ऊना समेत प्रदेश में 16 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस कम रहा। जबकि कुछ स्थानों (मध्य पर्वतीय क्षेत्रों) पर यह सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आने से प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने पूर्वानुमान जताया है कि 19 दिसंबर तक प्रदेश के सभी भागों में मौसम साफ रहेगा। विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। । राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई, जबकि एक महिला घर के आंगन में बर्फ पर फिसलने से मर गई। मृतक की पहचान सुरिंद्र कुमार निवासी भागवत उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। शिमला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री, सुंदरनगर में -0.1, भुंतर में -0.5, कल्पा में -5.2, धर्मशाला में 3.5, ऊना में -0.8, नाहन में 6.7, पालमपुर में 1.0, सोलन में -0.5, मनाली में -0.2, कांगड़ा में 1.9, मंडी में 1.2, बिलासपुर में 1.1, हमीरपुर में -0.4, चंबा में 1.5, जुब्बड़हट्टी में 3.8 और कुफरी में 3.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
इस दौरान मौसम विभाग ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 10.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान मौसम विभाग ने 10.5 मिमी बारिश को सामान्य माना है, जबकि कुकुमसेरी ने 7.2 मिमी बारिश को सामान्य माना है। इस दौरान मौसम विभाग ने 10.5 मिमी बारिश को सामान्य माना है, लेकिन हकीकत में 1.3 मिमी बारिश ही रिकॉर्ड की गई है। बिलासपुर में सामान्य से 95 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि चंबा में 100 फीसदी, हमीरपुर में 63 फीसदी, कांगड़ा में 100 फीसदी, किन्नौर में 62 फीसदी, कुल्लू में 98 फीसदी, लाहौल-स्पीति में 84 फीसदी, मंडी में 86 फीसदी, शिमला में 71 फीसदी, सिरमौर में 99 फीसदी, सोलन में 82 फीसदी और ऊना में सामान्य से 99 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार कैडर के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे, जिन्हें…
India News (इंडिया न्यूज),Bihar News: पटना के बाढ़ अनुमंडल में अपराधियों के हौसले इस कदर…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजनीति में हलचल बढ़ गई है मकर…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को ऊर्जा…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा ने आधुनिकता की ओर एक बड़ा कदम…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में उस वक्त हलचल…