India News (इंडिया न्यूज),Himachal: CM सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कांगड़ा जिले के तपोवन में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की। CM ने बताया कि यह देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर होगा। आपको बता दें कि इसके निर्माण पर लगभग 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें बड़े सेमीनार आयोजित किए जाएंगे। इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। धर्मशाला के समीप दाड़ी मेला मैदान में जनसभा में CM ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मेडिकल कॉलेजों में नई भर्तियां की जा रही हैं।
35 साल पुरानी
आपको बता दें कि IGMC शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज में पैट स्कैन मशीनें उपलब्ध करवाई जाएंगी। पूर्व BJP सरकार में पुरानी मशीनों की मरम्मत करवाने पर जितना पैसा खर्च हुआ, उतने में तो नई मशीनें आ जाती। आपको बता दें कि देश के स्वास्थ्य मंत्री हिमाचल से हैं लेकिन सरकारी अस्पतालों में मेडिकल तकनीक आज भी 35 साव पुरानी है। CM ने बताया कि अगले साल तक सूबे में करीब 10 प्री-प्राइमरी से 8वीं तक डे-बोर्डिंग स्कूल काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कांगड़ा के ढगवार में 225 करोड़ से बनने वाले 1.50 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता वाले अत्याधुनिक दुग्ध प्रसंस्करण संयंत्र की आधारशिला भी रखी।