India News (इंडिया न्यूज), Development Authority: हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) आज अपनी बैठक में कई अहम फैसलों पर विचार करने जा रहा है। इन फैसलों में 24 पुरानी वोल्वो बसों को बदलकर नई बीएस-6 वोल्वो बसों की खरीद पर मंजूरी देने का प्रस्ताव है। इस पर करीब 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। एचआरटीसी की बसें निगम की आय का सबसे बड़ा स्रोत मानी जाती हैं, इसलिए नई वोल्वो बसों की खरीद को लेकर प्रस्ताव तैयार किया गया है, ताकि निगम को नुकसान से बचाया जा सके।
इसके साथ ही, 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद को लेकर भी एक प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके तहत नई कंपनी को चुनने का फैसला लिया जाएगा। एचआरटीसी की यह बैठक होटल हॉलीडे होम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में एचआरटीसी के अधिकारी और निदेशक मंडल के सदस्य शामिल होंगे।
Himachal Weather Update: ठंड का कहर जारी, घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीएस-6 से पुरानी बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है, जिससे एचआरटीसी के लिए नई वोल्वो बसों की जरूरत और बढ़ गई है। इस बैठक में निगम कर्मियों के नाइट ओवरटाइम जारी करने को लेकर भी एक फैसला लिया जा सकता है। एचआरटीसी के रियायती कार्ड को कागज से प्लास्टिक कार्ड में बदलने का भी प्रस्ताव है, जिससे कार्ड की गुणवत्ता और इसकी लंबी उम्र सुनिश्चित की जा सके।
बैठक में कुछ नए बस अड्डों के उद्घाटन पर भी चर्चा होगी। ढली, ठियोग, सरकाघाट, बंजार, पतली कूहल और पांगी में तैयार बस अड्डों का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। साथ ही हरोली, थुनाग, जंजैहली, दाड़लाघाट और बैजनाथ के नए बस अड्डों की निर्माण प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी।
Blast News: मकान में भयानक विस्फोट, चार की मौत और पांच की हालत गंभीर
Heart Attack Risks: हमें दिल से जुड़ी बीमारियों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप…
Manmohan Singh: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उनकी बहन अमरजीत कौर अंतिम विदाई…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather: दो दिन पहले सक्रिय हुए मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के नेतृत्व…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में हाल ही में हुई भारी बर्फबारी…
India News (इंडिया न्यूज़),UP Weather: उत्तर प्रदेश में आजकल आसमान बादलों से ढका हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज), MP Indore Crime News: इंदौर के परदेशीपुरा क्षेत्र में शुक्रवार रात…